ETV Bharat / sports

Hardik Pandya : बिना क्रिकेट ग्राउंड में उतरे हार्दिक पांड्या ने बना लिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने दुनिया के यंगेस्ट क्रिकेटर

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 9:18 PM IST

हार्दिक पांड्या 25 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. हार्दिक और उनकी वाइफ नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया के जरिए जानकारी शेयर करते रहते हैं.

hardik pandya 25 million instagram followers
हार्दिक पांड्या 25 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

मुंबईः भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि हार्दिक के कुछ वैश्विक सितारों जैसे राफेल नडाल, रोजर फेडरर, मैक्स वेरस्टापेन और एर्लिग हैलैंड की तुलना में अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. हार्दिक ने अपना आभार जताते हुए कहा है कि मेरे सभी प्रशंसकों को प्यार के लिए धन्यवाद. मेरे सभी प्रशंसक मेरे लिए खास हैं और मैं उन्हें इतने सालों में दिए गए प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

हार्दिक 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से एक क्रिकेटर के रूप में अच्छे रहे हैं. 29 साल की उम्र में वह भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल में भी एक सीनियर सदस्य हैं. क्रिकेट के मोर्चे पर हार्दिक ने 2018 से टेस्ट में भाग नहीं लिया है और वर्तमान में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. करियर के लिए खतरनाक पीठ की चोट से उबरने के बाद हार्दिक जून 2022 से भारत के सीमित ओवरों की टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. दाएं हाथ के इस बड़े हिटर बल्लेबाज ने श्रीलंका और नई दिल्ली पर अपनी घरेलू टी20 सीरीज जीत में भारत की कप्तानी की थी.

hardik pandya 25 million instagram followers
हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम में 25 मिलियन फॉलोअर्स.

वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अगले एक्शन में नजर आएंगे, जो 17 मार्च से मुंबई में शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में हार्दिक सीरीज में रोहित शर्मा के उपकप्तान के रूप में काम करेंगे. सीरीज के समापन के बाद हार्दिक 2023 सीजन में अपने आईपीएल खिताब की रक्षा में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे. आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च को होगी जब हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात का सामना चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Natasa Stankovic Birthday : 'हैप्पी बर्थडे माय बेबी', स्टार खिलाड़ी हार्दिक ने पत्नी नताशा को विश किया बर्थडे, देखें रोमांटिक वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.