ETV Bharat / sports

टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंचे हार्दिक पांड्या

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 7:20 PM IST

भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल कर दिया. हार्दिक को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला है, वह आईसीसी की टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं.

T20 all rounder rankings  Hardik Pandya reaches career best fifth position  ICC T20 All Rounder Rankings  Asia Cup 2022  Hardik Pandya  भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या  आईसीसी टी20 आलराउंडर रैंकिंग  टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग  सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंचे हार्दिक
Hardik Pandya

दुबई: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ असाधारण प्रदर्शन किया. इस वजह से वह बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 आलराउंडर रैंकिंग (ICC T-20 All Rounder Rankings) में आठ पायदान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए. हार्दिक ने 25 रन खर्च कर तीन विकेट लेने के साथ सिर्फ 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए, जिससे भारत ने रविवार को एशिया कप के अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

  • 🔹 Hardik Pandya on the rise 🔥
    🔹 Babar Azam and Mohammad Rizwan in top 2 🤝
    🔹 Ben Stokes closes in on Ravindra Jadeja 👀

    Lots of movement in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings update 📈

    — ICC (@ICC) August 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान को दो स्थान की बढ़त के साथ तीसरे (708 अंक) पायदान पर जाने में मदद मिली है. लेग स्पिनर आदिल राशिद और एडम जम्पा चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी (716) राशिद से एक पायदान ऊपर विराजमान हैं, हालांकि जोश हेजलवुड (792) अंक के साथ सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. राशिद के हमवतन मुजीब उर रहमान रैंकिंग (660) में सात स्थान की बढ़त के साथ शीर्ष-10 में पहुंच गए हैं. वर्तमान में भुवनेश्वर कुमार (661) आठवें स्थान पर हैं, जिनकी पाकिस्तान के खिलाफ 4/26 की शानदार गेंदबाजी ने भारत को जीत में मदद की.

यह भी पढ़ें: Japan Open 2022: श्रीकांत प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, लक्ष्य और सायना बाहर

टी20 बल्लेबाजी शीर्ष-10 रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (796) अंक के साथ बाबर आजम (810) के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई को 23 (26) और 37 (28) की पारी के कारण तीन स्थानों का फायदा मिला है. उनके साथी रहमानुल्ला गुरबाज पांच पायदान के फायदे के साथ 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका पर इंग्लैंड की जीत में बेन स्टोक्स अपनी मैच विजयी भूमिका के कारण तीनों टेस्ट रैंकिंग सूचियों में आगे बढ़े हैं. शतक के साथ कुल चार विकेट लेकर स्टोक्स बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थान ऊपर चढ़कर 18वें (668), गेंदबाजी रैंकिंग (540) पर पांच स्थान उठकर 38वें और आलराउंडर (360) सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए. टेस्ट आलराउंडर सूची में रवींद्र जडेजा (384) शीर्ष स्थान पर कायम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.