ETV Bharat / sports

क्यों है क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन खास, जानिए वनडे क्रिकेट से जुड़ा ये सबसे बड़ा राज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 5:12 PM IST

क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है. आज कल फैंस वनडे क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद करते है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वनडे क्रिकेट की शुरुआत कैसे हुई और कब और कहां पहला वनडे मैच खेला गया था. (first international one day match)

वनडे क्रिकेट
ODI cricket

नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट का मजा कुछ अलग ही होता है. वनडे मैच को देखने के लिए फैंस को टेस्ट मैच की तरह अपने 5 दिन खर्च नहीं करने पड़ते हैं. ना ही टी20 मैच की तरह कुछ ही देर में मैच खत्म हो जाता है. वनडे क्रिकेट ही है जिसमें फैंस को लंबे समय तक मैच भी देखने को मिलाता है और पावर प्ले में जमकर खूब धूम-धड़ाका देखने को भी मिल जाता है. लेकिन क्या आप वनडे क्रिकेट का इतिहास जानते है. क्या आपको पता है कि पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच कब और कहां, किन टीमों के बीच खेला गया था. अगर नहीं पता तो आज हम आपको इस बारे मे बताने वाले हैं.

आज ही के दिन हुआ था पहले वनडे मैच
बता दें कि आज ही के दिन 5 जनवरी 1971 को पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया था. इसलिए आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास है. वनडे इतिहास का पहला मैच इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला गया था. ये ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. इस मैच को 40-40 ओवर का कराया गया था. ये मैच 50-50 ओवर का नहीं हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैच में 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास में पहला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था.

कैसे हुई वनडे मैच की शुरुआत
बीसवीं सदी के अंत में पहला वनडे मैच खेला गया था. इसके पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है. दरअसल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 टेस्ट मैचों की सीरीज साल 1970 में खेली जा रही थी. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 31 दिसंबर 1970 से 5 जनवरी 1971 तक खेला जाने वाला था. बारिश के कारण ये मैच शुरू नहीं हुआ और मैच के छठवें दिन जब बारिश बंद हुई तो दोनों ही टीमें 40-40 ओवर का मैच खेलने के लिए तैयार हो गईं और इसके साथ ही पहला एकदिवसीय मैच खेला गया. उस समय टेस्ट मैच 6 दिन के होते थे जिसमें तीन दिन के बाद चौथे दिन टीमें रेस्ट करतीं थीं और फिर पांचवें और छठे दिन पिछले स्कोर से आगे खेल शुरू किया करतीं थीं.

इसके बाद खिलाड़ियों और फैंस के द्वारा वनडे क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा और आज वनडे क्रिकेट अपने चरम पर पहुंच चुका है. अब वनडे क्रिकेट को खत्म करने या ओवर कम कर दो पारियों में खेलने की बातें भी अक्सर अफवाहों की उड़ती-उड़ती सामने आती रहती हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शर्मनाक! 147 साल के टेस्ट इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, 6 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट
ये खबर भी पढ़ें: अफ्रीका को रौंदकर भारत प्वाइंट्स टेबल में बना नंबर 1, जानिए किस स्थान पर है कौन सी टीम
Last Updated : Jan 5, 2024, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.