ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की हालत हुई खस्ता, बाबर आजम को फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 10:45 AM IST

Babar Azam
बाबर आजम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान तीसरा टेस्ट मैच खेल रहा है. इस मैच बाबर आजम ने एक बार फिर फैंस को निराश किया है. इसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस बार उनके ट्रेंड होने की वजह कोई कीर्तिमान रचना या बड़ा रिकॉर्ड तोड़ना नहीं बल्कि फैंस के द्वारा जमकर ट्रोल किए जाना है. दरअसल साल 2024 के अपने पहले मैच में ही बाबर सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

बाबर बने कमिंस का शिकार
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने 4 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. टीम के दोनों सालामी बल्लेबाज अब्दुला शफीक और साइम अयूब शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलिन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर आए बाबर आजम से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो पैट कमिंस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 40 गेंदों में 4 चौकों के साथ सिर्फ 26 रन बनाए. अब तक पाकिस्तान 7 विकेट खोकर 221 रन बना चुकी है.

बाबर हुए जमकर ट्रोल
बाबर इस सीरीज के तीनों मैचों में अभी तक कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उनका बल्ला लंबे समय से खामोश है. इस पारी में आउट होते ही सोशल मीडिया पर फैंस बाबर को जकर ट्रोल कर रहे हैं. फैंस बाबर के टेस्ट औसत पर सवाल उठा रहे है. इसके साथ ही उनके ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन का भी खूब मजाक बना रहे हैं. उनके एशिया से बाहर खेलने पर भी फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं. क्योकि एशिया से बाहर उनका औसत और प्रदर्शन दोयम दर्ज का रहा है.

ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को मिला ऑस्ट्रेलियाई पीएम का सर्मथन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.