ETV Bharat / sports

संन्यास को लेकर बदल सकता है गेल का इरादा

author img

By

Published : Mar 2, 2019, 5:48 PM IST

Chris Gayle

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में दो शतक लगाकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. वनडे मैचों में अपनी गोल्डन फॉर्म को देखकर क्रिस गेल ने पूर्व में घोषित अपने रिटायरमेंट के फैसले पर नए सिरे से विचार करने के संकेत दिए हैं.

हैदराबाद : गेल दो वर्षों तक टी-20 खेलने के बाद वनडे फॉर्मेट में लौटे हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में क्रिस गेल से विश्व कप को देखते हुए टीम में शामिल होने का आग्रह किया था. इस आग्रह को स्वीकारते हुए गेल टीम में शामिल हुए साथ ही उन्होंने विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. पर अब दो मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ धुआंधार प्रदर्शन के बाद वह अब रिटायरमेंट के बारे में नए सिरे से सोचेंगे.

चौथे मैच में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 419 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए गेल ने जमकर इंग्लैड के गेंदबाजों को पीटा. उन्होंने 11 चौके और 14 छक्के लगाते हुए मात्र 97 गेंदों में 162 रनों की पारी खेलते हुए सब को चौंका दिया. गेल ने इस 25वें शतक की बदौलत 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. क्रिस गेल ब्रायन लारा के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे वेस्टइंडीज खिलाड़ी हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि खेल में फिटनेस कितनी जरूरी है. मैं 40 साल का होने वाला हूं लेकिन मैं रिटायर नहीं हुआ हूं. इस बारे में धीरे-धीरे सोच रहा हूं. गेल ने कहा कि मैं काफी समय से टी-20 फॉर्मेट में खेल रहा हूं इसलिए यह सोचा रहा था कि हमारे लिए वनडे क्रिकेट थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन भाग्यवश अच्छी फिटनेस के कारण मैं वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सका.

गेल ने अपने 20 साल के कैरियर में 44 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए हैं. आज वह 40वें वर्ष में भी वनडे मैच के अनुरूप खुद को फिट किए हुए हैं.

Intro:Body:

हैदराबाद : वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में दो शतक लगाकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. वनडे मैचों में अपनी गोल्डन फॉर्म को देखकर क्रिस गेल ने पूर्व में घोषित अपने रिटायरमेंट के फैसले पर नए सिरे से विचार करने के संकेत दिए हैं.

गेल दो वर्षों तक टी-20 खेलने के बाद वनडे फॉर्मेट में लौटे हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में क्रिस गेल से विश्व कप को देखते हुए टीम में शामिल होने का आग्रह किया था. इस आग्रह को स्वीकारते हुए गेल टीम में शामिल हुए साथ ही उन्होंने विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. पर अब दो मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ धुआंधार प्रदर्शन के  बाद वह अब रिटायरमेंट के बारे में नए सिरे से सोचेंगे.

चौथे मैच में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 419 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए गेल ने जमकर इंग्लैड के गेंदबाजों को पीटा. उन्होंने 11 चौके और 14 छक्के लगाते हुए मात्र 97 गेंदों में 162 रनों की पारी खेलते हुए सब को चौंका दिया. गेल ने इस 25वें शतक की बदौलत 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. क्रिस गेल ब्रायन लारा के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे वेस्टइंडीज खिलाड़ी हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि खेल में फिटनेस कितनी जरूरी है. मैं 40 साल का होने वाला हूं लेकिन मैं रिटायर नहीं हुआ हूं. इस बारे में धीरे-धीरे सोच रहा हूं. गेल ने कहा कि मैं काफी समय से टी-20 फॉर्मेट में खेल रहा हूं इसलिए यह सोचा रहा था कि हमारे लिए वनडे क्रिकेट थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन भाग्यवश अच्छी फिटनेस के कारण मैं वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सका.

गेल ने अपने 20 साल के कैरियर में 44 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए हैं. आज वह 40वें वर्ष में भी वनडे मैच के अनुरूप खुद को फिट किए हुए हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.