ETV Bharat / sports

Shubman Gill : फ्लॉप शो के बाद भी गिल की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बादशाहत कायम, कोहली को छोड़ा पीछे

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 4:25 PM IST

भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से भले ही वेस्टइंडीज के दौरे पर रन न निकल रहे हो लेकिन बावजूद इसके गिल की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बादशाहत कायम है. गिल ने इस मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.

Shubman Gill
शुभमन गिल

नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भविष्य का वर्ल्ड क्रिकेट का सुपरस्टार माना जा रहा है. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने बल्ले से खूब रन बनाकर इसका प्रमाण भी दिया है. आईपीएल 2023 में भी गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. गिल को वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत का तुरुप का इक्का माना जा रहा है. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ-साथ हाल ही में चल रहे वेस्टइंडीज के दौरे पर गिल का बल्ला खामोश रहा है. हालांकि इसके बावजूद भी गिल की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बादशाहत कायम है.

2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
हाल ही में अपनी खराब फॉर्म से जूझने के इतर शुभमन गिल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गिल ने इस मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी काफी पीछे छोड़ा हुआ है. 2023 में गिल ने अब तक 26 मैचों की 29 पारियों में 46.07 की औसत से 1198 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं विराट ने 2023 में अब तक 17 मैचों की 19 पारियों में 4 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 984 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका रन औसत 54.66 का रहा है. और वो लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं.

2023 में अब तक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले टॉप 7 खिलाड़ी

क्रमांकखिलाड़ीदेशरन
1.शुभमन गिलभारत1198 रन
2.हैरी टेक्टर आयरलैंड1147 रन
3.कुसल मेंडिसश्रीलंका1126 रन
4.दिमुथ करूणारत्नेश्रीलंका1089 रन
5.डेरिल मिचेल न्यूज़ीलैंड1043 रन
6.उस्मान ख्वाज़ाऑस्ट्रेलिया1037 रन
7.विराट कोहलीभारत984 रन

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.