ETV Bharat / sports

Eoin Morgan Retirement : इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 6:06 PM IST

Eoin Morgan retirement  इयोन मोर्गन  इयोन मोर्गन संन्यास  Eoin Morgan
Eoin Morgan

इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है.

नई दिल्ली : इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. मोर्गन के इस फैसले के साथ ही 2006 में शुरू हुआ उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी अब खत्म हो गया है. मोर्गन ने सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. वे 2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान थे.

मोर्गन ने एक बयान में कहा, मैं बड़े गर्व के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. काफी सोच विचार के बाद मुझे लगा कि यह खेल से अलविदा कहने का सही समय है, क्रिकेट ने इतने वर्षों में मुझे काफी कुछ दिया है.

मोर्गन ने 16 टेस्ट मैचों में 30.43 की औसत से 700 रन बनाए हैं. 248 वनडे मैचों में उन्होंने 39.29 की औसत और 91.16 की स्ट्राइक रेट से 7,701 रन बनाए. 148 के उनका उच्च स्कोर है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 14 शतक और 47 अर्धशतक जमाए हैं. 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 28.58 की औसत से 2,458 रन दर्ज हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 14 अर्धशतक दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : आज खुलेगा पिटारा, कई महिला क्रिकेटरों की लगेगी लॉटरी

मोर्गन को उनके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था. उन्होंने लंबे समय तक इंग्लैंड टीम की कमान भी संभाली. मोर्गन इंग्लैंड टीम से पहले आयरलैंड टीम के लिए खेला करते थे. लेकिन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.

Last Updated :Feb 13, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.