ETV Bharat / sports

इंग्लैंड पर उतरा पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का गुस्सा, कहा-दूसरी पारी में डरी हुई थी टीम

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:54 AM IST

नासिर हुसैन ने कहा, ''विशेषकर इस पिच पर जहां एक गेंद स्पिन ले रही थी और दूसरी 'स्किड' कर रही थी आप लय खो बैठते हो. इस तरह की पिचों पर लगातार दो टेस्ट मैच खेलने से यह आपकी मानसिकता से जुड़ जाती है.''

Nasir Hussain
Nasir Hussain

लंदन : पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि इंग्लैंड लगातार दो मुश्किल पिचों पर खेलने के कारण अपनी लय खो बैठा और भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह भयभीत नजर आ रहा था. हुसैन ने कहा कि यह पूरी तरह से मानसिकता से जुड़ा है और इंग्लैंड को सीरीज ड्रॉ कराने का तरीका ढूंढना होगा जो कि उनके लिए अच्छा नतीजा होगा.

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ गुरुवार को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दो दिन के अंदर ही 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस जीत से 2-1 से बढ़त हासिल की. जो रूट और उनके साथी मोटेरा की स्पिनरों की मददगार वाली पिच पर जूझते हुए नजर आए तथा दो पारियों में 112 और 81 रन ही बना पाए.

एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''विशेषकर इस पिच पर जहां एक गेंद स्पिन ले रही थी और दूसरी 'स्किड' कर रही थी आप लय खो बैठते हो. इस तरह की पिचों पर लगातार दो टेस्ट मैच खेलने से यह आपकी मानसिकता से जुड़ जाती है.'' उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दूसरी पारी में भयभीत नजर आ रहा था. मुझे नहीं लगता कि यह ऐसी पिच पर थी जिस पर 81 रन ही बनते लेकिन यह चेन्नई की तुलना में अधिक मुश्किल पिच थी. उन्होंने मैच में 70 रन देकर 11 विकेट लिए.

हुसैन ने कहा कि अक्षर ने सटीक गेंदबाजी की. उसने विकेट टू विकेट गेंदबाजी की. कुछ गेंदों ने टर्न लिया तो कुछ ने नहीं. उसने अधिकतर विकेट उन गेंदों पर लिए जो टर्न नहीं हुई थी इसलिए लोग इस पर गौर करेंगे और कहेंगे कि इन सीधी गेंदों को क्यों नहीं खेला गया.

बांग्लादेशी क्रिकेटर नासिर ने अपनी शादी के बारे में अफवाहें फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी

उन्होंने कहा कि यह इस टीम की मानसिकता से जुड़ा है और सही बात तो यह है कि पिचों और अंपायरों को लेकर अधिकतर बातें बाहर हो रही हैं. मैंने इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी को यह कहते हुए नहीं सुना कि परिस्थितियां अनुचित हैं. हुसैन ने कहा कि उन्हें रास्ता निकालना होगा और जॉक क्राउली का पहली पारी का अर्धशतक सकारात्मक है. अब भी सीरीज समाप्त नहीं हुई. भारत के खिलाफ 2-2 से बराबरी किसी भी रूप में बुरा परिणाम नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.