ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रि-शेड्यूल आईपीएल में खेलने की ललक कम होगी: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

author img

By

Published : May 11, 2021, 9:55 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन ने कहा, "इस बात की उम्मीद कम है कि खिलाड़ी आईपीएल के लिए जोखिम उठाएंगे, भले ही इससे उनकी की आय को नुकसान हो."

england players playing in IPL might feel less enthusiasm after its resumption says england former captain mike Atherton
england players playing in IPL might feel less enthusiasm after its resumption says england former captain mike Atherton

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन का कहना है कि अगर इस साल आईपीएल 2021 के बाची बचे मुकाबले होते हैं तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों में इसमें खेलने की ललक कम होगी. इससे पहले, इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एश्ले गाइल्स ने भी कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ आईपीएल के शेष मुकाबलों में नहीं खेलेंगे जिसे बायो बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्थगित किया गया था.

एथर्टन ने कहा, "इस बात की उम्मीद कम है कि खिलाड़ी आईपीएल के लिए जोखिम उठाएंगे, भले ही इससे उनकी की आय को नुकसान हो."

उन्होंने कहा, "वर्कलोड को देखते हुए खिलाड़ियों में इस साल आईपीएल में वापसी करने की ललक कम होगी. कोई भी टी20 विश्व कप और एशेज में खेलने के अवसर को खोने का जोखिम नहीं उठाना चाहेगा."

गाइल्स ने कहा था कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इंग्लैंड के खिलाड़ियों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों में पूरी तरह शामिल होने की उम्मीद करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.