ETV Bharat / sports

महिला विश्व कप वार्म-अप मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 109 रन से दी मात

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 7:28 PM IST

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के अपने पहले अभ्यास मैच में 109 रनों से हरा दिया.

England beat Bangladesh  England vs Bangladesh  England Cricket Team  Bangladesh Cricket Team  warm-up match  Women World Cup  Sports News  महिला विश्व कप 2022  वॉर्मअप मैच
England beat Bangladesh

लिंकन: ऑलराउंडर नेट साइवर के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड टीम ने बांग्लादेश को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के अपने पहले अभ्यास मैच में 109 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने नौ विकेट खोकर 310 रन बनाए थे. इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड-हिल और टैमी ब्यूमोंट ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की, इसके बाद ब्यूमोंट 49 गेंदों में 38 रन पर आउट हो गई.

वहीं, लॉरेन ने 43 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसके बाद वह गेंदबाज रितु मोनी के ओवर में आउट हो गईं. उनके जाने के बाद नेट साइवर क्रीज पर आईं और कप्तान हीथर नाइट के साथ रन बटोरने शुरू कर दिए. नाइट ने 36 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें गेंदबाज लता मंडल ने बोल्ड कर दिया. डैनी वायट और सोफिया डंकले को गेंदबाज नाहिदा ने लगातार गेंदों पर आउट किया. उन्होंने दस ओवर में 49 देकर तीन विकेट लिए. वहीं, साइवर ने 101 गेंदों में नौ चौके के साथ 108 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: WWC 2022: महिला क्रिकेट की जंग 4 मार्च से, अब तक के इतिहास पर एक नजर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 201 रन पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज सुलताना और अख्तर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. अख्तर ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 81 रन की पारी खेली. हालांकि, वो अपने शतक से चूक गईं. वहीं, सुलताना 33 रन बनाकर आउट हो गईं. दो खिलाड़ियों के अलावा अन्य कोई भी महिला खिलाड़ी क्रीज पर सही से नहीं डटी और जल्दी-जल्दी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गईं. गेंदबाज डेविस, डीन और साइवर ने दो-दो विकेट झटके. वहीं, नाइट, क्रॉस और डंकली ने 1-1 विकेट झटका.

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer & Virat Kohli: टेंशन में टीम इंडिया...अब क्या होगा?

संक्षिप्त स्कोर:

इंग्लैंड: 310/9 (नेट साइवर 108, लॉरेन विनफील्ड-हिल 55; नाहिदा एक्टर 3/49 और सुराया आजमीम 2/53).

बांग्लादेश: 201/10 (शर्मिन अख्तर 81, शमीमा सुल्ताना 33; नेट साइवर 2/12, फ्रेया डेविस 2/40 और चार्ली डीन 2/43).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.