ETV Bharat / sports

टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने ड्वेन ब्रावो

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 7:41 PM IST

600 wickets in T20 cricket  Dwayne Bravo  Dwayne Bravo 600 wickets  Dwayne Bravo 600 wickets in T20 cricket  ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो  ब्रावो के टी20 क्रिकेट में 600 विकेट  हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट  इनविंसिबल्स
Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इतिहास रच दिया है. 38 साल के ब्रावो टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

लंदन: ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) की ओर से खेल रहे 38 साल के ब्रावो ने गुरुवार को ओवल में इनविंसिबल्स (Invincibles) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच से पहले ब्रावो के नाम 545 मैचों में 598 टी20 विकेट थे. इनविंसिबल्स के खिलाफ मैच में ब्रावो ने 29 रन देकर दो विकेट झटके.

उनका 599वां विकेट साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रोसौव का था, जबकि सैम करैन को ब्रावो ने बोल्ड कर टी20 क्रिकेट में अपना 600वां विकेट पूरा किया. अपने करियर में ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 91 मैचों में 78 विकेट, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं, जिनमें से 154 चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आए हैं. वहीं अन्य टी20 मैचों 261 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल को पहली जीत का इंतजार, शिखर धवन हैं सफल कप्तान

वह दो बार पर्पल कैप विजेता होने के अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रह चुके हैं. अफगानिस्तान के लेग स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान 339 मैचों में 466 विकेट के साथ ब्रावो के बाद दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद ब्रावो के हमवतन ऑफ स्पिनर सुनील नरेन 460 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज के साथ टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ब्रावो ने हाल ही में यूएई की आईएलटी 20 लीग में भी खेलने की इच्छा जताई है. ताकि टी20 क्रिकेट में अपने नाम और अधिक विकेट जोड़ सकें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.