ETV Bharat / sports

MI vs DC WPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 10:44 PM IST

Mumbai Indians vs Delhi Capitals
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

22:26 March 09

सायका इशाक बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर 3 ओवर में मात्र 13 रन देकर 3 विकेट हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस की लेफ्ट आर्म स्पिनर सायका इशाक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. आपको बता दें कि सायका इशाक ने अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सर्वाधिक 9 विकेट चटकाए हैं. वो वर्तमान में वो WPL की पर्पल कैप होल्डर गेंदबाज हैं.

22:10 March 09

मुंबई ने 15वें ओवर में हासिल की आसान जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के सामने ताश की पत्तों की तरह बिखर गई. दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18 ओवर में मात्र 105 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 106 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज (32) और यास्तिका भाटिया (41) ने तेज शुरुआत दिलाई. फिर 15वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर नेट साइवर-ब्रंट (23) ने मैच को खत्म किया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी जीत है. अपने तीनों मैचों जीतकर मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 4 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है.

21:56 March 09

12वें ओवर में मुंबई को लगा दूसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज एलिस कैपसे ने हेले मैथ्यूज को 32 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. जेमिमा रोड्रिग्स ने लॉंग ऑफ पर शानदार कैच पकड़कर मैथ्यूज को पवैलियन की राह दिखाई.

21:49 March 09

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (75/1)

मुंबई की पारी के 10 ओवर पूरे हो गए हैं. मुंबई को अब जीत के लिए 66 बॉल में मात्र 41 रन चाहिए. मुंबई की बल्लेबाज हेले मैथ्यूज (31) और नेट साइवर-ब्रंट (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

21:47 March 09

नोवें ओवर में मुंबई को लगा पहला झटका

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज तारा नॉरिस ने शानदार बल्लेबाजी कर रहीं यास्तिका भाटिया को 41 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया.

21:38 March 09

मुंबई इंडियंस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है. दोनों ओपनर्स दिल्ली के गेंदबाजों से खिलवाड़ सा कर रहे हैं. हेले मैथ्यूज 19 गेंदों में 19 रन और यास्तिका भाटिया 29 गेंदों में 40 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

21:24 March 09

5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (42/0)

मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत की है. ओपनर बल्लेबाज हेले मेथ्यूज (17) और यास्तिका भाटिया (23) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

21:08 March 09

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी हुई शुरू

मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग करने के लिए हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया मैदान पर उतरीं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहला ओवर मरिज़ैन कप्प ने फेंका. 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (9/0)

21:00 March 09

18 ओवर में सिमटी दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज 18 ओवर में ही ढेर हो गए. उन्होंने 105 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य दिया. मुंबई की ओर से सायका इशाक, हेले मैथ्यूज और इस्सी वोंग ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जबकि एक विकेट पूजा वस्त्राकर को मिला. दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान मेग लैनिंग ने 43 रन बनाए. उसके बाद रॉड्रिग्स 25 और राधा ने 10 रन बनाए. इनके अलावा को भी खिलाड़ी दहाई के अंक भी छू नहीं पाया.

20:32 March 09

13वें ओवर में फिर दो झटके

हेले मैथ्यूज ने 13वें ओवर में 2 विकेट लिए. उन्होंने पहले जेस जोनासेन और फिर मीनू मणि को शिकार बनाया. 14 ओवर के बाद स्कोर 85/7. क्रीज पर राधा यादव और तानिया भाटिया मौजूद

20:23 March 09

दिल्ली को 12वें ओवर में 2 झटके

जेमिमाह रॉड्रिग्स 18 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुईं. इसाक की 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर रॉड्रिग्स को आउट किया. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर मेग लैनिंग भी आउट हुईं. मेग ने 41 गेंद पर 43 र बनाए.

20:18 March 09

रॉडिग्स और लैनिंग ने संभाली पारी, स्कोर 12 ओवर 80/3

क्रीज पर जेमिमाह रॉड्रिग्स और मेग लैनिंग मौजूद हैं. दोनों ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं. लैनिंग 39 गेंद में 42 रन और 18 गेंद में 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

20:06 March 09

दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट गिरे

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन हो चुका है. दूसरा झटका ऐलिस कैपसी और तीसरा झटका मरिजैन कप्प के रूप में लगा. कैपसी ने 7 गेंद पर 6 रन और मरिजैन ने 4 गेंद पर मात्र 2 रन बनाए. मरिजैन को इस्सी वोंग ने बोल्ड किया जबकि पूजा की गेंद पर कैपसी ने कलिता को कैच दिया.

19:49 March 09

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 ओवर 23/1

शुरुआती झटके के बाद दिल्ली कैपिटल्स से ऐलिस कैपसी और मेग लैनिंग क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ही काफी सधी हुई बल्लेबाजी कर रही हैं.

19:45 March 09

दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा. सायका इशाक ने दूसरा ओवर फेंका. ओवर की आखिरी गेंद पर इशाक ने शेफाली को बोल्ड किया. शेफाली ने 6 गेंद पर मात्र 2 रन बनाए.

19:34 March 09

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी, एक ओवर के बाद स्कोर 5/0

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा पहले बल्लेबाजी करने उतरीं. मुंबई इंडियंस की तरफ से पहला ओवर नेट साइवर-ब्रंट ने डाला.

19:10 March 09

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले करेगी बल्लेबाजी

मुंबईः डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 का सातवां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग हैं. दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. WPL टेबल प्वाइंट्स में 4 अंक के साथ मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर है. जबकि 4 ही अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है.

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान लैनिंग अपने जबरदस्त फॉर्म से गुजर रही हैं. उन्होंने पिछले दो मैचों में मिलाकर 142 रन बनाए हैं. लैनिंग का सर्वाधिक स्कोर 72 रन है जोकि उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाया है. वहीं, दिल्ली की शेफाली भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. शेफाली के दो मैचों में 101 रन हो चुके हैं. उन्होंने भी आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर बनाया है. उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन का है. वहीं, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत भी अपने बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी. जबकि दूसरा मैच (आरसीबी के खिलाफ) में उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिली थी. मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से मैच जीता था.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, हुमायरा काज़ी, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मरिज़ैन कप्प, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस.

ये भी पढ़ेंः DC vs MI Today Fixtures : मेग लेनिंग और हरमनप्रीत की टीमें अभी तक नहीं हारी कोई मुकाबला

Last Updated : Mar 9, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.