ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : विरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, विश्व कप 2023 में विराट कोहली ही बनाएंगे सबसे ज्यादा रन

author img

By IANS

Published : Oct 2, 2023, 4:55 PM IST

virender sehwag on virat kohli
विरेंद्र सहवाग

भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप 2023 के लिए विरेंद्र सहवाग को उम्मीद है कि इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली ही सबसे ज्यादा रन बनाएंगे उन्होंने उम्मीद जताई कि सचिन की तरह इस बार विराट कोहली को कंधे पर बैठाकर पूरे मैदान में घुमाया जाएगा.

नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को उम्मीद है कि विराट कोहली विश्व कप में कई सारे शतक बनाएंगे और टूर्नामेंट के हाईएस्ट रन-स्कोरर बनेंगे. 2011, 2015 और 2019 के बाद विराट कोहली अपने चौथे वनडे विश्व कप में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 2019 विश्व कप में कोहली ने 9 पारियों में 55.37 की औसत से 443 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं.

  • Sehwag said "I want Cheeku to be the highest run scorer of this World Cup with the most centuries & lift the trophy once again". [Cricbuzz] pic.twitter.com/NJV2E4iDDS

    — Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'चीकू (विराट कोहली) ने 2019 विश्व कप में एक भी शतक नहीं बनाया. इस साल मुझे उम्मीद है कि वह कई शतक बनाएंगे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी होंगे. उम्मीद है कि भारत वर्ल्ड कप जीते और फिर, मैं चाहता हूं कि उसे कंधों पर उठाया जाए और मैदान का एक चक्कर लगाया जाए. ठीक वैसे ही जैस सचिन तेंदुलकर के समय किया गया था'.

  • Virender Sehwag said, "I hope Virat Kohli smashes many centuries and becomes the leading run scorer of this World Cup. Hopefully team India will lift him after the World Cup win just like he lifted Sachin in 2011". (Cricbuzz). pic.twitter.com/CTd4vDEavZ

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य सहवाग ने कहा कि कोहली और कप्तान रोहित शर्मा आगामी टूर्नामेंट जीतने के हकदार हैं. रोहित 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनने से चूक गए और अब टूर्नामेंट की घरेलू धरती पर वापसी पर टीम के कप्तान हैं. सहवाग ने कहा, 'ये दोनों (रोहित और कोहली) वरिष्ठ खिलाड़ी विश्व कप जीतने के हकदार हैं. रोहित शर्मा 2011 विश्व कप के लिए चुने जाने के बहुत करीब थे लेकिन चूक गए. बाद में वह वनडे के बादशाह बने, वह एक बार विश्व कप ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं.

1983 और 2011 का चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. यह पहली बार है कि भारत पूरी तरह से पुरुष एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और सहवाग चाहते हैं कि टीम इस साल वैश्विक ट्रॉफियां जीतने का सूखा खत्म करे, जो एक दशक से चला आ रहा है.

ये भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023: वार्म अप मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची टीम इंडिया, जानिए कब और कहां होगा मैच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.