ETV Bharat / sports

आईसीसी ने भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के लिए अंपायरों की घोषणा की, टकर-इलिंगवर्थ को सौंपी जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 5:38 PM IST

Cricket world cup 2023 के सेमीफाइनल मैचों के लिए अंपायरों की घोषणा हो चुकी है. भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले के लिए रॉड टकर और रिचर्ड इंगिलवर्थ मैदानी अंपायर होंगे.

Rot Tucker and Richard Illingworth
रॉड टकर और रिचर्ज इलिंगवर्थ

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैचों के लिए अंपायर्स का ऐलान कर दिया गया है. 15 और 16 नवंबर को विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. 15 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड और 16 नवंबर को अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड के रॉड टकर और ऑस्ट्रेलिया के रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मैच के दौरान अंपायर होंगे.

  • Umpires for India vs New Zealand Semi-Final:

    On-field umpires: Richard Illingworth & Rod Tucker.

    Third umpire: Joel Wilson. pic.twitter.com/9wjbcoKjpj

    — Johns. (@CricCrazyJohns) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के टकर 15 नवंबर को अपने करियर का 100वें वनडे मैच में अंपायरिंग करेंगे. इससे पहले उन्होंने अब तक 99 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है. टकर ने जनवरी 2009 में अपने पहले वनडे मैच में अंपायरिंग की थी.

खास बात यह है कि रिचर्ड केटलबोरो भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में फील्ड अंपयार नहीं होंगे. रिचर्ड केटलबोरो 2015 और 2019 में भारत के सेमीफाइनल मैच में अंपायर थे. 2019 के विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हुए थे. भारतीय फैंस केटलबोरो को नॉकआउट मुकाबलों में भारत के लिए दुर्भाग्यशाली मानते हैं. लेकिन अब केटलबोरो भारत के मैच में अंपायरिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे.

हालांकि, रिचर्ड केटलबोरो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे. विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में केटलबोरो अपने 100 मैच पूरे कर लेंगे. केटलबोरो का यह लगातार तीसरा विश्व कप होगा जिसमें वह सेमीफाइनल मैच में अंपायरिंग करेंगे. मैदान पर उनके साथ नितिन मेनन शामिल होंगे, जो अपने पहले विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे, जबकि क्रिस गैफनी तीसरे अंपायर के रूप में कार्य करेंगे.

आईसीसी अंपायर और प्रबंधक सीन इजी ने मैच अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि

'हमें विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों ने अब तक उच्च स्तर का प्रदर्शन किया है. और मैं नॉकआउट में पहुंचने वाली टीमों को शुभकामनाएं देता हूं. मैं इस अवसर पर रॉड और रिचर्ड को इस विश्व कप के दौरान उनके 100वें मैच के लिए बधाई देना चाहूंगा. ऐसी उपलब्धियां केवल लगातार मजबूत प्रदर्शन के माध्यम से अर्जित की जाती हैं, जिसका श्रेय उनमें से प्रत्येक को जाता है.

दोनों सेमीफाइनल के लिए अंपायर्स :-

पहला सेमीफाइनल, भारत बनाम न्यूजीलैंड, बुधवार 15 नवंबर, मुंबई
मैदानी अंपायर - रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर
तीसरा अंपायर - जोएल विल्सन
चौथा अंपायर - एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी - एंडी पायक्रॉफ्ट

दूसरा सेमीफाइनल, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुरुवार 16 नवंबर, कोलकाता
मैदानी अंपायर - रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन
तीसरा अंपायर - क्रिस गैफ़नी
चौथा अंपायर - माइकल गफ
मैच रेफरी - जवागल श्रीनाथ

यह भी पढ़ें : विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वतन लौटी पाकिस्तान टीम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.