ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023: पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कोहली को दी दुआएं, बोले- मेरे दिल में उनके लिए प्यार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 9:47 AM IST

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के विकेटकीपर और बल्लेबाज ने विराट कोहली को शुभकामनाएं दी हैं. विराट कोहली अपना अगला मैच श्रीलंका से 2 नवंबर को खेलते नजर आएंगे. ( Mohammad Rizwan Wishes Virat Kohli )

विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान
विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली के जन्मदिन पर अपना आठवां मुकाबला खेलेगी. यह मुकाबला 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली का यह 35वां जन्मदिन होगा. इस दिन को खास बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने खास प्लान भी किया है. इस दौरान एसोसिएसन 70 हजार विराट कोहली के मास्क और पटाखों की उपलब्ध कराएगा. साथ ही बड़ा केक भी काटा जाएगा.

  • •Question:- Virat Kohli will play at Eden gardens on his birthday, do you have any wish for him?.

    •Mohammad Rizwan:- I have lot of love for him. God be willing, may he gets his both 49th & 50th ODI Hundreds". pic.twitter.com/IucYoebhPk

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके आने वाले जन्मदिन के लिए पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उन्हें शुभकामनाएं देकर उनके लिए प्यार जताया है. मोहम्मद रिजवान से जब एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि विराट कोहली अपने जन्मदिन पर ईडन गार्डन्स में खेलेंगे, क्या आपके मन में उनके लिए कोई इच्छा है ? तो रिजवान ने जवाब दिया कि मेरे दिल में उनके लिए बहुत सारा प्यार है और ईश्वर से प्रार्थना है कि इस विश्व कप में वह अपना 49वां और 50वां एकदिवसीय वनडे शतक बनाएं.

बता दें कि विराट कोहली के नाम वनडे में 48 शतक हैं और मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक है. एक शतक और बनाते ही वह वनडे में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. साथ ही बता दें कि पाकिस्तान इस विश्व कप की सेमीफाइनल की रेस में लगभग बाहर हो चुका है. बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान 6 मैचों में से 2 ही जीत पाई है. और लगातार 4 मैच हार चुकी है. ऐसा पाकिस्तान के साथ पहली बार ही हुआ है कि वह एक विश्व कप में लगातार चार मैच हारा हो. वहीं, भारतीय टीम 6 में से 6 मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : Cricket world cup 2023 : अफगानिस्तान की जीत पर थिरके हरभजन और इरफान पठान, वीडियो वायरल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.