ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 6:41 PM IST

Cricket world cup 2023 के सबसे बड़े मुकाबले के लिए भारतीय टीम आज अहमदाबाद पहुंच गई है. भारत को अपना अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. जिसके लिए भारतीय टीम का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है. यह महामुकाबला शनिवार को 2 बजे से अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

india reach ahmedabad
भारतीय टीम के खिलाड़ी

अहमदाबाद : क्रिकेट विश्व कप 2023 के बहु-प्रतिक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर इस मैच में सबसे ज्यादा दबाव होता है. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला शनिवार, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेड़ियम में खेला जाएगा. इस मैच का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है. दोनों टीमों ने भी इस महामुकाबले के लिए कमर कस ली है.

भारतीय टीम पहुंची अहमदाबाद
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम के धुरंधर आज अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से शनिवार को होना है. इस हाइवोल्टेज मैच से पहले भारतीय टीम के हौंसला 7वें आसमान पर है. बुधवार को भारतीय टीम ने अफगानिस्तान पर शानदार जीत हासिल की थी. और इससे पहले विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. भारत का लक्ष्य अब अगले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाकर विश्व कप में अपने जीत के अभियान को लगातार जारी रखने का होगा.

पाकिस्तानी टीम पहले ही पहुंच चुकी है अहमदाबाद
हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी टीम बुधवार को ही अहमदाबाद पहुंच गई थी. पाकिस्तान ने इस बड़े मुकाबले के लिए पहले से ही अभ्यास शुरू कर दिया है. पाकिस्तानी टीम भी वर्ल्ड कप में फॉर्म में नजर आ रही है और उसने भी अभी तक खेले गए अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को मात दी है.

यह भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, गिल को लेकर नई अपडेट आई सामने
Last Updated : Oct 12, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.