ETV Bharat / sports

कंगारुओं को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने को तैयार है ब्लू आर्मी, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 10:16 AM IST

World Cup 2003 Final : विश्व कप 2023 का आज फाइनल मैच है. दोनों टीमें आत्मविश्वास से सराोर हैं और इस महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

भारच बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच प्रीव्यू
भारच बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच प्रीव्यू

अहमदाबाद : विश्व कप 2023 का आज वह दिन आ ही गया जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. आज दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत ही नहीं दुनिया के तमाम फैंस की निगाहें इस फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं. भारतीय टीम संतुलित है और विश्व कप के सभी मैच जीतकर फाइनल में आई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौंसला सातवें आसमान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी शुरुआती दो मैच हारने के बाद अब तक एक मैच भी नहीं हारी है.

दोनों टीमों के बीच आज एक हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें पूरी तरह तैयार है वहीं विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस कह चुके हैं कि हमें 1 लाख 30 हजार दर्शकों को चुप कराना है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हमें दबाव में खेलना आता है और हर खिलाड़ी को अपनी जिम्मेदारी बखूबी पता है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और भारत ने आपस में अब तक 150 एकदिवसीय विश्व कप मैच खेले हैं. जिसमें से 57 भारतीय टीम ने और 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. और 10 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. विश्व कप के इतिहास में अब तक दोनों टीमें 13 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 और भारतीय टीम ने 5 मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इस विश्व कप के अपने पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 199 पर ऑलआउट कर दिया था. और फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और के एल राहुल की जुझारू पारियों की मदद से मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

पिच रिपोर्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में पिच की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के अनुकूल है. विश्व कप टूर्नामेंट में इस पिच पर अब तक चार मैच खेले गए हैं और तीन टीमों ने स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पिच पर 315 रन का स्कोर बचाव योग्य हो सकता है. क्योंकि दूसरी पारी में बदाव के बीच बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है.

मौसम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान आज मौसम भी अच्छा रहने वाला है. अहमदाबाद में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसलिए दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा. Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, आज दोपहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया - डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरुन ग्रीन, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा

यह भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जानिए किन-किन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी व्यक्तिगत जंग?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.