ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 256 रन के स्कोर पर रोका, बुमराह-सिराज-जडेजा ने झटके 2-2 विकेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 6:50 PM IST

पुणे के बैटिंग ट्रेक पर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को निर्धारित 50 ओवरों में 256 रन के स्कोर पर रोक दिया. सलामी जोड़ी द्वारा दी गई शानदार शुरुआत को बांग्लादेश की टीम एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई. एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की.

india vs bangladesh innings highlights
भारत बनाम बांग्लादेश

पुणे : भारत और बांग्लादेश के बीच एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 17वें लीग मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन का स्कोर बनाया है. पहले 10 ओवरों में बांग्लादेशी बल्लेबाजों द्वारा की गई पिटाई के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार कमबैक किया. भारत को इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथा मैच जीतने के लिए 257 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.

सलामी जोड़ी ने दिलाई बेहतरीन शुरुआत
बांग्लादेश को सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. लेकिन, इस जोड़ी के टूटते ही बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को बेकफुट पर धकेल दिया. बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पीच पर मात्र 256 रन बना पाई. एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश 300+ का स्कोर बनायेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 66 और तंजीद हसन ने 51 रनों की पारी खेली. महमुदुल्लाह ने भी आखिरी ओवरों में महत्वपूर्ण 46 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार कमबैक
पहले 10 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई और बांग्लादेश की सलामी जोड़ी ने पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बनाए. लेकिन इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की ओर रनों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ विकेट भी चटकाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.