ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : सबसे तेज शतक लगाने के बाद मैक्सवेल बोले, बीस गेंदों तक खुद को शांत रखना मुश्किल था

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 3:24 PM IST

ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 40 गेंद में तूफानी शतक ठोककर वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक बना डाला. इस रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद मैक्सवेल ने क्या कुछ कहा, इस खबर में जानिए.

Cricket world cup 2023
ग्लेन मैक्सवेल

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने स्वीकार किया कि विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने से पहले अपनी पारी की पहली 20 गेंदों में खुद को शांत रखना उनके लिए थोड़ा अजीब था. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम के सबसे तेज़ वनडे विश्व कप शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो इस महीने की शुरुआत में इसी पिच पर केवल 49 गेंदों पर आया था.

मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 106 रन बनाए, जो अब कुल मिलाकर पुरुषों के एकदिवसीय क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक है. मैक्सवेल ने कहा, 'यह थोड़ा अजीब है कि मुझे पहली 20 गेंदों के लिए खुद को शांत करना पड़ा और पुनर्निर्माण करना पड़ा. मुझे लगता है कि विकेट के समय की परिस्थितियों ने शायद मेरे तरीके को बदल दिया होता अगर क्रीज पर सिर्फ मैं और दूसरे छोर पर डेविड वॉर्नर होते'

  • TAKE A BOW, GLENN MAXWELL...!!!

    Delhi witnessed the mad Maxi show - 106 (44) with 9 fours and 8 sixes. The vintage Maxwell today was on display, what a thunderstorm. pic.twitter.com/QNNzBcAMPR

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैक्सवेल ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर नीदरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण पर जोरदार हमला करते हुए रिकॉर्ड तोड़ने वाला शतक बनाने में केवल 13 गेंदें खेली। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनकी तूफानी पारी के दौरान स्कोरबोर्ड पर आने वाली गेंदों की संख्या पर उनकी नजर थी'

यह भी पढ़ें : Cricket world cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया की नीदरलैंड पर सबसे बड़ी जीत के बाद बदली प्वाइंट टेबल, कौन है रनों का बादशाह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.