ETV Bharat / sports

जब भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही थी तब सूर्य ने खुद को अच्छी तरह संभाला: जहीर खान

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:26 AM IST

जहीर ने मुंबई इंडियंस द्वारा आयोजित 'ट्विटर स्पेस विद जैक' में कहा, "सूर्य के साथ अच्छी चीज है कि पिछले तीन आईपीएल में और घरेलू सर्किट में भी उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही. वह इस मौके का हकदार था और उसने काफी कड़ी मेहनत की है, कभी कभार आपको संयमित होना पड़ता है और कभी कभार आपके शानदार प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिलता."

Zaheer khan on surykakumar yadav
सुर्यकुमार यादव

मुंबई: मुंबई इंडियंस के मेंटोर जहीर खान को लगता है कि सूर्यकुमार यादव की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अचानक मिली सफलता का राज उनका नजरिया और जब भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही थी तो सही लोगों का साथ मिलना है.

पिछले साल मुंबई इंडियंस के साथ शानदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार को आस्ट्रेलियाई दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन अच्छी पारियां खेलीं.

जहीर ने मुंबई इंडियंस द्वारा आयोजित 'ट्विटर स्पेस विद जैक' में कहा, "सूर्य के साथ अच्छी चीज है कि पिछले तीन आईपीएल में और घरेलू सर्किट में भी उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही. वह इस मौके का हकदार था और उसने काफी कड़ी मेहनत की है, कभी कभार आपको संयमित होना पड़ता है और कभी कभार आपके शानदार प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिलता."

यह भी पढ़ें- दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे भगत और मानसी

उन्होंने कहा, "ये चीजें सूर्य के साथ हो रही थीं और उसने खुद को अच्छी तरह संभाला. उसके साथ के लोग भी उसे बताते रहे कि तुम्हें संयम बरतना होगा और जो कर रहे हो, उसे जारी रखना होगा. ये उसके नजरिये में भी दिखा."

जहीर ने कहा, "टीम में जगह मिलना सपने के सच होने की तरह था और उसने मौके का पूरा फायदा उठाया और दिखाया कि वह इस स्तर पर खेलने और भारत को मैचों में जीत दिलाने के लिए काफी दृढ़ था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.