ETV Bharat / sports

युवराज ने भारत की विश्व कप-2019 की तैयारियों पर जताया गुस्सा

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:16 PM IST

युवराज सिंह ने भारतीय टीम प्रबंधन पर ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे युवा खिलाड़ियों को मध्य क्रम में चुनने की रणनीति पर सवाल उठाए हैं.

Yuvraj
Yuvraj

नई दिल्ली: भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने विश्व कप-2019 की तैयारियां गलत तरीके से कीं. उन्होंने कहा कि टीम का कमजोर मध्य क्रम टीम की असफलता का कारण बना. भारत को इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

युवराज ने एक कार्यक्रम में कहा कि मध्य क्रम को लेकर टीम के पास कोई ठोस रणनीति नहीं थी. युवराज ने ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे युवा खिलाड़ियों को मध्य क्रम में चुनने की रणनीति पर सवाल उठाए हैं.

युवराज सिंह
युवराज सिंह

युवराज ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि वो मेरी खोज कर रहे थे (मध्य क्रम के लिए). अंबाती रायडू के साथ जो हुआ मैं उससे बेहद निराश था. वो एक साल से ज्यादा तक नंबर-4 पर बल्लेबाजीव कर रहे थे. न्यूजीलैंड में भी उन्होंने ये किया था. उन्होंने आखिरी मैच में वहां 90 किए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे."

उन्होंने कहा,"जब हम 2003 विश्व कप के लिए जा रहे थे जब जिस टीम ने टूर्नामेंट खेला लगभग वही टीम हर जगह खेली. हमारा अनुभव शानदार रहा. मैं और मोहम्मद कैफ 35-40 मैच खेल चुके थे. हमारे शीर्ष क्रम के पास अच्छा खासा अनुभव था और मध्य क्रम के पास भी ठीक अनुभव था."

Intro:Body:

युवराज ने भारत की विश्व कप-2019 की तैयारियों पर जताया गुस्सा



 



युवराज सिंह ने भारतीय टीम प्रबंधन पर ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे युवा खिलाड़ियों को मध्य क्रम में चुनने की रणनीति पर सवाल उठाए हैं.



नई दिल्ली: भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने विश्व कप-2019 की तैयारियां गलत तरीके से कीं. उन्होंने कहा कि टीम का कमजोर मध्य क्रम टीम की असफलता का कारण बना. भारत को इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.



युवराज ने एक कार्यक्रम में कहा कि मध्य क्रम को लेकर टीम के पास कोई ठोस रणनीति नहीं थी. युवराज ने ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे युवा खिलाड़ियों को मध्य क्रम में चुनने की रणनीति पर सवाल उठाए हैं.



युवराज ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि वो मेरी खोज कर रहे थे (मध्य क्रम के लिए). अंबाती रायडू के साथ जो हुआ मैं उससे बेहद निराश था. वो एक साल से ज्यादा तक नंबर-4 पर बल्लेबाजीव कर रहे थे. न्यूजीलैंड में भी उन्होंने ये किया था. उन्होंने आखिरी मैच में वहां 90 किए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे."



उन्होंने कहा,"जब हम 2003 विश्व कप के लिए जा रहे थे जब जिस टीम ने टूर्नामेंट खेला लगभग वही टीम हर जगह खेली. हमारा अनुभव शानदार रहा. मैं और मोहम्मद कैफ 35-40 मैच खेल चुके थे. हमारे शीर्ष क्रम के पास अच्छा खासा अनुभव था और मध्य क्रम के पास भी ठीक अनुभव था."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.