ETV Bharat / sports

मार्क जब टेस्ट टीम में नहीं थे तो लगा कि कुछ खो दिया : स्टीव वॉ

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:24 PM IST

पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का कहना है कि उनके जुड़वां भाई मार्क वॉ और वो जब खेला करते थे को इस तरह की बातें हुआ करती थीं कि कौन सा वॉ बेहतर है.

स्टीव वॉ
स्टीव वॉ

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि जब उनके जुड़वां भाई मार्क वॉ टेस्ट टीम में नहीं थे तब वो कुछ खोया हुआ महसूस कर रहे थे. मार्क ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इसके दो साल बाद ही स्टीव ने संन्यास ले लिया था.

स्टीव वॉ और मार्क वॉ
स्टीव वॉ और मार्क वॉ



स्टीव ने कहा,"हम हमेशा टीम में थे, हमेशा एक ही क्लास में. हम एक ही बेडरूम में 16 साल तक रहे थे, एक ही तरह के कपड़े पहनते थे. हम एक दूसरे की पहुंच में थे. ऐसे में तुलना स्वाभाविक थी."

पूर्व कप्तान स्टीव वॉ
पूर्व कप्तान स्टीव वॉ


उन्होंने कहा,"हम खेल में भी अच्छे थे. हम जब खेले, शायद सर्वश्रेष्ठ थे. इस तरह की हमेशा बातें हुआ करती थीं कि कौन सा वॉ बेहतर है. इस सबके बीच, जब हम 19 साल के हुए और न्यू साउथ वेल्स की टीम में जगह बनाई तो हमने अलग-अलग दिशाओं में जाकर खुद का अलग-अलग व्यक्तित्व बनाने का फैसला किया."



स्टीव ने 1985 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था जबकि मार्क ने 1988 में किया था. इस जोड़ी ने 1990 और 2000 में ऑस्ट्रेलिया टीम को अपने कंधों पर संभाले रखा था.

स्टीव वॉ और मार्क वॉ
स्टीव वॉ और मार्क वॉ



उन्होंने कहा,"हम एक दूसरे का सम्मान करते थे. मैं हमेशा चाहता था कि मार्क अच्छा करें. जब वो टेस्ट टीम में नहीं थे, मैं मैदान पर गया, मुड़ा और देखा कि कुछ खोया हुआ सा महसूस कर रहा हूं. कई मायनों में हमारे बीच अजीब सा संबंध था. हम दोनों एक दूसरे से कम बात करते हैं लेकिन हम जब मिलते हैं तो मिलकर अच्छा लगता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.