ETV Bharat / sports

पाकिस्तान की हार से निराश कोच मिस्बाह-उल-हक, कहा- हमने इंग्लैंड को दबाव कम करने का मौका दिया

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 2:23 PM IST

Misbah-Ul-Haq
Misbah-Ul-Haq

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने कहा, "हम काफी निराश है कि हमने इंग्लैंड के पांच विकेट झटकने के बाद उन्हें वापसी का मौका दिया. बटलर और वोक्स जिस तरह से हमारे गेंदबाजों पर जवाबी हमला किया, वह बहुत ही शानदार था."

मैनचेस्टर: पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम की बल्लेबाजी से खुश नहीं थे. जिस तरह उनकी टीम ने इंग्लैंड को लक्ष्य हासिल करने का मौका दिया, वह मिस्बाह के लिए अधिक निराशाजनक रहा.

जीत के लिए 277 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम शनिवार को मैच के चौथे दिन एक समय 117 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (नाबाद 84) ने छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी कर मैच पर पाकिस्तान के दबदबे को खत्म कर दिया.

Misbah-Ul-Haq, Manchester Test, England vs Pakistan
मैनचेस्टर टेस्ट

तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से पिछड़ने के बाद मिस्बाह ने कहा, "हम काफी निराश है कि हमने इंग्लैंड के पांच विकेट झटकने के बाद उन्हें वापसी का मौका दिया. बटलर और वोक्स जिस तरह से हमारे गेंदबाजों पर जवाबी हमला किया, वह बहुत ही शानदार था."

उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर, हम दूसरी पारी में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. अगर लक्ष्य 300 से अधिक का होता तो यह एक अलग परिदृश्य होता. यहां की पस्थितियों में इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना बहुत महत्वपूर्ण है."

Misbah-Ul-Haq, Manchester Test, England vs Pakistan
टीम के साथ मिस्बाह-उल-हक

मिस्बाह ने कहा कि बटलर और वोक्स की साझेदारी ने इस मैच का रूख मोड़ दिया. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उस समय तक मैच हमारे हाथ में था. लेकिन उस साझेदारी ने खेल को पूरी तरह से हमसे दूर कर दिया. इंग्लैंड ने दबाव में शानदार साझेदारी कर मैच का रूख बदल दिया."

श्रृंखला का दूसरा मैच साउथम्पटन में 13 अगस्त से शुरू होगा.

Misbah-Ul-Haq, Manchester Test, England vs Pakistan
मैनचेस्टर टेस्ट

इसके पहले पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने भी पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जीत का श्रेय जोस बटलर और क्रिस वोक्स की साझेदारी को दिया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम मौकों को भुनाने में नाकाम रही.

अली ने मैच के बाद कहा, 'यह शानदार टेस्ट मैच था, लेकिन हारने वाली टीम होना निराशाजनक है. हमारे पास इंग्लैंड को ऑल आउट करने का मौका था. हमने रन आउट के कई मौकों को गंवा दिए. टेस्ट क्रिकेट में यह किसी अपराध की तरह है. मैच जीतने के लिए यह स्कोर काफी था.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.