ETV Bharat / sports

गोल्डन डक पर आउट होने पर बोले वकार यूनुस, कहा- मजा आता है जब उनको छेड़ा जाता है

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 6:35 AM IST

वकार यूनुस ने खुलासा किया है कि जब भी कपिल शर्मा के शो पर नवजोत सिंह सिद्धू को गोल्डन डक के लिए छेड़ा जाता है तब उनको बहुत मजा आता है.

वकार यूनुस
वकार यूनुस

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनुस को पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को उनके गोल्डन डक के लिए छेड़ने में बहुत मजा आता है. मशहूर टीवी शो द कपिल शर्मा शो वकार सिद्धू को देखना पसंद करते हैं, खासकर जब कपिल उस गोल्डन डक पर कटाक्ष करते हैं. गौरतलब है पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ही थे जिन्होंने उसी शो में आकर ये बताया था और फिर सिद्धू को 1990 के मैच में वकार द्वारा शून्य पर आउट करने के लिए काफी छेड़ा जाने लगा.

आपको बता दें कि ट्विटर पर चैट के दौरान में वकार ने इस बात का खुलासा किया कि शो में सिद्धू पाजी को चिढ़ाते हुए देखने में उन्हें बहुत मजा आता है. साथ ही वकार ने ये भी साझा किया कि काजोल उनकी पसंदीदा एक्ट्रैस हैं और अभिनेताओं मे लीजेंड अमिताभ बच्चन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं. ये दोनों ही वकार के पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स हैं.

काजोल
काजोल

वकार ने कहा, "मैंने कई बार कपिल शर्मा शो देखा है और मुझे पता है कि मेरा नाम सिद्धू पाजी के साथ कई बार लिया जाता है जब मैंने उन्हें 1990 के मैच में पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था. मुझे पता है कि उसकी वजह से उन्हें शो पर काफी छेड़ा जाता है. उन दिनों हम हमेशा भारत के खिलाफ खेलने में आनंद लेते थे क्योंकि हम उन दिनों भारत के खिलाफ जीतते थे। हालांकि, आजकल ऐसा नही है."

यह भी पढ़ें- जानिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की किस घोषणा के बाद टी20 विश्व कप की संभावना बढ़ी?

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "लेकिन हां, सिद्धू पाजी हमेशा से एक अच्छे दोस्त रहे हैं और एक अच्छे मेंटॉर भी. वो एक बेहद ही शानदार शख्सियत हैं. मैंने उनके साथ बहुत सारे शो भी किए हैं और कई क्रिकेट शो भी किए हैं. मुझे पता है कि वो कपिल शर्मा शो में काफी बार छेड़े जाते है उस गोल्डन डक पर जिसे देखकर मुझे बहुत मजा आता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.