ETV Bharat / sports

जुनैद खान का यू-टर्न, आम कहने के बाद कोहली को बताया सर्वश्रेष्ठ

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 11:19 AM IST

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उनकी निरंतरता उन्हें बाबर आजम, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन से आगे रखती है.'

Junaid Khan
Junaid Khan

लाहौर: पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. जुनैद ने उन्हें सभी प्रारूपों में विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है.

जुनैद ने कहा कि कोहली की निरंतरता उन्हें बाबर आजम, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन से आगे रखती है.

जुनैद ने एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. अगर आप किसी से पूछेंगे तो वह कहेंगें कि बाबर आजम, जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ इस समय विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन इन सभी से ऊपर कोहली हैं क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में ही शानदार रहे हैं.

Junaid Khan, Virat Kohli
विराट कोहली

2012 में भारत में हुई वनडे सीरीज में जुनैद ने कोहली को तीन बार आउट किया था. इस पर उन्होंने कहा, 'उस दौरे से पहले मैं फैसलाबाद में क्रिकेट खेल रहा था. मैं एक दिन में 35-40 ओवर फेंक रहा था, जिससे मुझे सीरीज के लिए जरूरी लय मिल गई थी. मैं उस सीरीज से वनडे में वापसी कर रहा था. भारत जाने से पहले मैं सोच रहा था कि यह मेरे लिए वापसी का एक मात्र मौका है.'

Junaid Khan, Virat Kohli
विराट कोहली

उन्होंने कहा, 'मैं टेस्ट टीम में स्थायी था लेकिन मुझे वनडे में वापसी करनी थी. दूसरी बात यह थी कि मैं जानता था कि वापसी के लिए मुझे भारत के खिलाफ विकेट लेने होंगे.'

जुनैद ने कहा, 'मैंने पहली गेंद उन्हें फेंकी वो वाइड थी. अगली गेंद पर वो बीट हो गए. मैंने सोचा कि वह कोई आम बल्लेबाज है. इसके बाद मुझे लय मिली.'

Junaid Khan, Virat Kohli
विराट कोहली और जुनैद खान

उन्होंने कहा, 'विराट ने सीरीज से पहले मुझसे कहा था कि यह भारतीय पिचे हैं और यहां गेंद ज्यादा स्विंग या सीम नहीं होती मैंने कहा था कि देखते हैं क्योंकि मैं अच्छी खासी लय में था.'

बता दें कि जुनैद ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट, 76 वनडे और नौ टी-20 मैच खेले हैं जिनमें क्रमश: 71, 110 और नौ विकेट लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.