ETV Bharat / sports

फाइनल में पहुंचना ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन का इनाम : वेदा कृष्णमूर्ति

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 6:57 PM IST

वेदा कृष्णमूर्ति
वेदा कृष्णमूर्ति

वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा कि, 'फाइनल में पहुंचना ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन का इनाम है. अगर मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं था लेकिन अपने सभी मैच जीतने का हमें फायदा मिला.'

मेलबर्न: भारतीय महिला टीम की मध्यक्रम बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति का मानना है कि भाग्य भारत के साथ है और अगर उन्होंने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दबाव का डटकर सामना किया तो वे पहला आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम कर सकती हैं.

भारतीय टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है और उसने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन को 17 रन से हराकर उलटफेर किया था.

वेदा कृष्णमूर्ति
वेदा कृष्णमूर्ति का महिला टी-20 विश्व कप 2020 में प्रदर्शन

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम गुरूवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं हारने के शानदार रिकॉर्ड से फाइनल में पहुंच गई. वेदा कृष्णमूर्ति उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थी जो 2017 महिला वनडे विश्व कप में उप विजेता थी और इंग्लैंड ने खिताब जीता था. वह जानती हैं कि विश्व खिताब चूकने का दर्द क्या होता है.

वेदा कृष्णमूर्ति
वेदा कृष्णमूर्ति

उन्होंने टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, "यह भाग्य की बात है और मैं भाग्य पर बहुत भरोसा करती हूं. मुझे ऐसा लगता है कि यह ऐसा ही होना था. एक चुटकुला भी चल रहा है कि इस विश्व कप को इस तरह से बनाया गया है कि यह हमारी मदद कर रहा है जिसमें विकेट से लेकर हर चीज मददगार हो रही है."

उन्होंने कहा, "फाइनल में पहुंचना ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन का इनाम है. अगर मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं था लेकिन अपने सभी मैच जीतने का हमें फायदा मिला."

वेदा कृष्णमूर्ति
वेदा कृष्णमूर्ति

वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा, "हमने कहा कि पहला लक्ष्य फाइनल में पहुंचना था और फिर आगे कदम बढ़ाना. हम पहला चरण पार कर चुके हैं. हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम दबाव में नहीं आये। हम फाइनल के दिन हम वही करेंगे जो हमने करने की जरूरत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.