ETV Bharat / sports

इस साल इन दिग्गजों ने क्रिकेट को कह दिया अलविदा, जानिए इन खिलाड़ियों का कैसा रहा ये सफर

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:56 PM IST

इस साल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिसमें युवराज सिंह समेत कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

RETIERMENT
RETIERMENT

हैदराबाद : क्रिकेट जगत के लिए ये साल बेहद खास रहा, जहां इंग्लैंड पहली बार विश्व चैंपियन बना तो वहीं आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हुई. लेकिन इसी बीच क्रिकेट कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस खेल को अलविदा भी कह दिया. इस साल भारत के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला समेत कई खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया. आइए एक नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर.

वीडियो
1. युवराज सिंह

टीम इंडिया को दूसरा विश्व कप दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने इस साल 10 जून को क्रिकेट से संन्यास लिया. अपने 18 साल के लंबे क्रिकेट करियर में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक युवराज ने वनडे करियर में 8702 रन बनाए. उन्होंने 40 वनडे मैचों में भी अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया. युवराज ने आखिरी वनडे मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 जून 2017 को खेला था.

युवराज सिंह
युवराज सिंह

2. हाशिम आमला

दक्षिण अफ्रीका के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहा. 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने अगस्त में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. अमला ने अपने करियर में 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ 28 जून 2019 को खेला था.

हाशिम आमला
हाशिम आमला

3. इमरान ताहिर

इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर हैं. ताहिर ने विश्वकप 2019 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं.

इमरान ताहिर
इमरान ताहिर

4. जेपी डुमिनी

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ने भी इसी साल विश्वकप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 46 टेस्ट खेले हैं जिसमें 2103 रन बनाए हैं साथ ही 199 वनडे मैचों में 5117 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला था.

जेपी डुमिनी
जेपी डुमिनी

5. शोएब मलिक

पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर ने इसी साल वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया. मलिक ने अपने वनडे करियर में 287 मैच खेले हैं जिसमें 34.56 की औसत से 7534 रन बनाए हैं. साथ ही टेस्ट करियर में 35 टेस्ट खेले हैं जिसमें 1898 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल विश्वकप में भारत के खिलाफ 16 जून को खेला था.

शोएब मलिक
शोएब मलिक

6. हैमिल्टन मसकजदा

हैमिल्टन मसकजदा
हैमिल्टन मसकजदा

जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी हैमिल्टन मसाकाद्जा ने भी क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. मसाकाद्जा इस समय जिम्बाब्वे टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं. उन्होंने उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 टेस्ट मैचों में 2222 रन बनाए हैं साथ ही 209 वनडे मुकाबलों में 5658 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 7 जुलाई 2019 में खेला था.

Intro:Body:

इस साल इन दिग्गजों ने क्रिकेट को कह दिया अलविदा, जानिए इन खिलाड़ियों का कैसा रहा ये सफर

 



इस साल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिसमें युवराज सिंह समेत कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है.





हैदराबाद : क्रिकेट जगत के लिए ये साल बेहद खास रहा, जहां इंग्लैंड पहली बार विश्व चैंपियन बना तो वहीं आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हुई. लेकिन इसी बीच क्रिकेट कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस खेल को अलविदा भी कह दिया. इस साल भारत के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला समेत कई खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया. आइए एक नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर.

1. युवराज सिंह

टीम इंडिया को दूसरा विश्व कप दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने इस साल 10 जून को क्रिकेट से संन्यास लिया. अपने 18 साल के लंबे क्रिकेट करियर में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक युवराज ने वनडे करियर में 8702 रन बनाए. उन्होंने 40 वनडे मैचों में भी अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया. युवराज ने आखिरी वनडे मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 जून 2017 को खेला था.

2. हाशिम आमला

दक्षिण अफ्रीका के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहा. 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने अगस्त में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. अमला ने अपने करियर में 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ 28 जून 2019 को खेला था.

3. इमरान ताहिर

इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर हैं. ताहिर ने विश्वकप 2019 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं.

4. जेपी डुमिनी

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ने भी इसी साल विश्वकप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने  अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 46 टेस्ट खेले हैं जिसमें 2103 रन बनाए हैं साथ ही 199 वनडे मैचों में 5117 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला था.

5. शोएब मलिक

पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर ने इसी साल वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया. मलिक ने अपने वनडे करियर में 287 मैच खेले हैं जिसमें 34.56 की औसत से 7534 रन बनाए हैं. साथ ही टेस्ट करियर में 35 टेस्ट खेले हैं जिसमें 1898 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल विश्वकप में भारत के खिलाफ 16 जून को खेला था.

6.  हैमिल्टन मसकजदा

जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी हैमिल्टन मसकजदा ने भी क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. मसकजदा इस समय जिम्बाब्वे टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं. उन्होंने उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 टेस्ट मैचों में 2222 रन बनाए हैं साथ ही 209 वनडे मुकाबलों में 5658 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 7 जुलाई 2019 में खेला था.


Conclusion:
Last Updated :Dec 25, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.