ETV Bharat / sports

मेरे जीवन की ऐसी कई अच्छी चीजें हैं जिन पर बात की जा सकती है: केविन पीटरसन

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:36 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक इंटरव्यू में हाल ही में कहा है कि पीटरसन के बड़े आईपीएल करार के कारण इंग्लैंड के कई खिलाड़ी उनसे जलते थे. इसपर पीटरसन ने कहा कि उनके करियर में कई ऐसी शानदार चीजें हैं जिनके बारे में बात की जा सकती है.

Kevin Pitersen
Kevin Pitersen

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अप्रत्यक्ष तरीके से अपने पूर्व कप्तान माइकल वॉन से कहा है कि वह उनको लेकर नकारात्मक बातें न फैलाएं.

वॉन ने एक इंटरव्यू में हाल ही में कहा है कि पीटरसन के बड़े आईपीएल करार के कारण इंग्लैंड के कई खिलाड़ी उनसे जलते थे.

पीटरसन ने गुरुवार को ट्वीट किया, "आश्चर्य. अभी भी सुर्खियां मिल रही हैं, यह खबरें. क्या मैं एक दरख्वस्त कर सकता हूं कि इसके बारे में दोबारा बात न की जाए. हम सभी इससे आगे निकल चुके हैं और मेरे करियर में कई ऐसी शानदार चीजें हैं जिनके बारे में बात की जा सकती है."

  • STAGGERING! Still getting headlines, these stories!

    Can I humbly request that this ISN’T spoken about AGAIN!
    We’ve all moved on and there’s many more wonderful things to talk about in my career!

    We live in a broken world right now, where positivity is needed!

    PLEASE?! 🙏🏻 https://t.co/iX4DimqsrC

    — Kevin Pietersen🦏 (@KP24) April 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "हम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं जहां सकारात्मकता की जरूरत है."

वॉन ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि उस समय खिलाड़ियों को काफी जलन हो रही थी और अब हालांकि खिलाड़ी इसे मना करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि यह वो समय था जब पीटरसन को बड़ा आईपीएल अनुबंध मिला था."

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, "टीम में कई तरह की बातें और अफवाहें थीं. ग्रैम स्वान, जेम्स एंडरसन, टिम ब्रेसनेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैट प्रायर का एक ग्रुप था. ऐसी खबरें थी कि यह लोग एक तरफ हैं और केविन अलग और अकेले हैं."

Kevin Pitersen
माइकल वॉन के साथ केविन पीटरसन

वॉन ने कहा, "केविन आईपीएल जाना चाहते थे और यहीं से यह सब शुरू हुआ और तभी समूह बन गए. केविन का कहना था कि वह इसलिए खेलना चाहते हैं कि इससे वनडे टीम को फायदा होगा और सभी वनडे खिलाड़ियों को वहां खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन उनको लगता था कि वह सिर्फ पैसे के लिए जा रहे हैं. उनको बड़ा करार मिला था जबकि बाकियों को यह नहीं मिलता."

वॉन ने बताया, "यह काफी हद तक केविन और पूरी टीम के बीच का विवाद का कारण बन गया था."

इसी इंटरव्यू के दौरान वॉन ने यह भी कहा था कि टेक्सट गेट के बाद से पीटरसन को दोबारा इंग्लैंड के लिए नहीं खेलना चाहिए था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.