ETV Bharat / sports

समर्पण, अनुशासन और शालीनता ही था कप्तान फाफ डु प्लेसी का आधार

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:04 PM IST

FAF DU PLESSIS
FAF DU PLESSIS

कप्तान डु प्लेसी के लिए शायद ये फैसला सही हो लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर इस तरह से कप्तान के पद से इस्तिफा देना घातक साबित हो सकता है.

हैदराबाद: शायद ही कभी एक पारी ने किसी खिलाड़ी को परिभाषित किया हो. शायद ही कभी वो यादगार पारी एक खिलाड़ी ने अपने पहले टेस्ट में खेली हो. शायद ही उस पारी की तरह ही उस खिलाड़ी ने अपने पूरे करियर में वहीं जज्बा दिखाया हो. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि फाफ डु प्लेसी हैं. नवंबर 2012 में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने लगातार आठ घंटों तक बल्लेबाजी की और 110 रन बनाए जिसकी वजह से टीम को जीत मिली. दक्षिण अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी आज तक वो साहस ना दिखा पाया जो डु प्लेसी ने कर दिखाया.

FAF DU PLESSIS
डु प्लेसी

लेकिन कप्तान डु प्लेसिस अब वो खिलाड़ी नहीं रहे जो वो पहले हुआ करते थे. 17 फरवरी 2020 को उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी 20 टीमों के कप्तान पद से इस्तिफा दे दिया. इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने उन्हें पिछले महीने वनडे कप्तान के रूप में रिप्लेस किया. अब देखना ये होगा कि बाकि के दोनों फॉर्मेटों में उनकी जगह कौन लेता है?

कप्तान डु प्लेसिस की उपस्थिति में उनके अंदर का खिलाड़ी भी लुप्त होता चला गया. उन्हें हाल हीं में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी 20 श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था. हालांकि दक्षिण अफ्रीका वो दोनों ही सीरीज नहीं जीत सकी.

FAF DU PLESSIS
डु प्लेसी

डु प्लेसी ने कप्तानी छोड़ने के बाद 524 शब्द के एक स्टेटमेंट में कहा, " मैंने टीम को पूरी सत्यता और अपनी मर्यादा में रहते हुए लीड किया है फिर चाहें वो मेरे करियर के सबसे बेहतर दिन हो या बूरे दिन हों. मैंने अपने कार्यकाल के दौरान अपना सब कुछ दिया है. मैं कभी मैच हारने के बाद पीछे नहीं हटा हूं. मैंने हमेशा टीम को आगे रखा है. हमे बूरे समय में एक साथ रहना चाहिए तभी हमारे दिन बदलेंगे. शायद किसी और दुनियां में मैं टेस्ट सीजन के दौरान या टी-20 विश्वकप के दौरान टीम को लीड करना चाहूं लेकिन कभी-कभी एक बेहतर लीडर की यहीं निशानी होती है कि वो निस्वार्थ होकर सोचे और फैसले ले."

FAF DU PLESSIS
डु प्लेसी

"2019 विश्व कप के बाद मैंने कप्तान के रूप में अपनी भूमिका जारी रखने का निर्णय लिया था जबकि उस वक्त कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने रिटार्यमेंट लिया और टीम पूरी तरह से पुन: निर्माण के दौर से गुजर रही थी मतलब वो सब लोग जिनके साथ हमने काम किया था वो जा रहे थे. मेरे लिए ये महत्वपूर्ण था कि मैं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के इस बूरे दौर में खिलाड़ियों के अंदर के लीडर को निखरने का मौका दूं जिससे हमे अगली पीढ़ी के लिए एक नया कप्तान मिल सके."

"दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट ने अब एक नए युग में प्रवेश किया है. नया नेतृत्व, नए चेहरे, नई चुनौतियां और नई रणनीतियां होंगी. मैं एक खिलाड़ी के रूप में अभी के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए उपलब्ध हूं और टीम के नए कप्तानों को अपना पूरा समय देने के लिए तैयार हूं."

डु प्लेसिस ने दिसंबर 2012 से लेकर अब तक दक्षिण अफ्रीका की 112 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें से उन्होंने 36 में से 18 टेस्ट, 39 वनडे में से 28 वनडे और 37 टी 20 में से 23 टी-20 जीते हैं. कुल मिलाकर उन्होंने अपनी कप्तानी में 69 मैच जीते हैं जिसमें उनकी सफलता का दर है 61.61%.

FAF DU PLESSIS
डु प्लेसी की कप्तानी में जीते हुए मैच

डुप्लेसी की कप्तानी का सफलता दर ग्रीम स्मिथ के 57.39% और शॉन पॉलक के 61.34% से ज्यादा है. जिसमें उन्होंने 31 में से 21 द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की. उनकी इस सीरीज जीत में से आठ सीरीज घर से बाहर की थी .

FAF DU PLESSIS
दक्षिण अफ्रीकी कप्तानों का सफलता दर

लेकिन डु प्लेसी के नेतृत्व में उस स्वर्णीम काल का अंत हुए भी समय हो गया है. हाल की बात करें तो डु प्लेसी की कप्तानी में बीते 15 मैचों में से दक्षिण अफ्रीका केवल 11 ही जीत सकी है. इसमे वर्ल्ड कप से जल्द बाहर होना भी शामिल है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंताजनक समय तब आया जब श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया और ऐसा करने वाली वो पहली एशियन टीम बनी.

FAF DU PLESSIS
डु प्लेसी

केवल डी कॉक ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और 2019 में वनडे मैचों में भी उनसे ज्यादा किसी ने भी रन नहीं बनाए. वहीं डु प्लेसिस पिछले 14 टेस्ट पारियों में एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या कप्तानी छोड़ने के बाद वो टीम का हिस्सा भी रहेंगे या नहीं?

उनके व्यक्तितव और करियर को ध्यान में रखते हुए डु प्लेसी को बूरा कहने से ज्यादा अच्छा कहना सही होगा. वो एक जेंटलमेन हैं और वो बदले में शालीनता के हकदार हैं.

Last Updated :Mar 1, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.