ETV Bharat / sports

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव होंगे मुंबई के कप्तान

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:32 AM IST

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप में सूर्यकुमार यादव 20 सदस्यीय मुंबई क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे. इस टूर्नामेंट से भारतीय घरेलू सत्र का आगाज होगा.

SuryaKumar Yadav
SuryaKumar Yadav

मुंबई : विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय मुंबई क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे. मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सत्र शुरु करने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की.

सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम में आदित्य तारे, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड और हरफनमौला शिवम दूबे जैसे नियमित खिलाड़ी भी है. धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार अथर्व अंकोलेकर और शम्स मुलानी पर होगा.

एमसीए ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को 29 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचने समय कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण में निगेटिव होने की रिपोर्ट देनी होगी.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भारतीय घरेलू सत्र का आगाज होगा और घरेलू क्रिकेट की बड़ी टीम मुंबई अपने सभी मुकाबले इसी शहर में खेलेगी.

ये भी पढ़े- मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बीच है : मोहम्मद कैफ

टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दूबे, शुभम रंजने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अत्तारदे, शम्स मुलानी, हार्दिक तामोर, आकाश पारकर और सूफियान शेख.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.