ETV Bharat / sports

बेल पर छूटने के बाद रैना की ओर से जारी किया गया बयान, यहां पढ़िए

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:58 PM IST

सुरेश रैना
सुरेश रैना

सुरेश रैना को बेल पर छोड़ दिया गया इसी के साथ रैना की मैनेजमेंट टीम ने उनकी ओर से एक बयान जारी किया.

हैदराबाद : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थीं, एक बार फिर वे खबरों का हिस्सा हैं. रैना किसी शूट के लिए मुंबई गए थे जिसके साथ ही वे वहां के लोकल नाइटक्लब में कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने पाए गए थे. पुलिस ने छापा मारा और रैना के साथ साथ 33 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया.

  • STATEMENT FROM SURESH RAINA'S MANAGEMENT TEAM
    “Suresh was in Mumbai for a shoot which extended to late hours and was invited by a friend for a quick dinner post the same prior to him taking his flight back to Delhi. He was not aware of the local timings and protocols. 1/2 contd..

    — Jitendra.K.Dixit (@jitendradixit) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि रैना को बेल पर छोड़ दिया गया इसी के साथ रैना की मैनेजमेंट टीम ने उनकी ओर से एक बयान जारी किया. बयान में लिखा गया - सुरेश मुंबई में एक शूट के लिए गए थे जो देर रात तक चला और फिर उनको एक दोस्त ने रात के खाने के लिए न्योता दिया. उनको वहां के लोकल टाइम और प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी. पता चलते ही उन्होंने अनजाने में की गलती के लिए माफी मांगी.

  • "Once pointed out,he immediately complied with the procedures laid out by the authorities and regrets the unfortunate and unintentional incident.He always holds rules and laws laid down by governing bodies with the highest regard and will continue to do so in the future as well”

    — Jitendra.K.Dixit (@jitendradixit) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तो वहीं, एसआर पी सहार पुलिस स्टेशन की ओर से एक बयान में कहा गया कि क्रिकेटर सुरेश रैना उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया था और जिसका कारण था प्रोटोकॉल का उल्लंघन. बाद में हालांकि आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- CA ने स्मिथ की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वो एकमात्र दावेदार नहीं

मुंबई पुलिस ने कहा है कि क्रिकेटर सुरेश रैना समेत 34 लोगों पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और NMDA के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.