ETV Bharat / sports

सुरेश रैना के रिश्तेदार की हुई मौत, परिवार के 4 घायल

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:41 PM IST

सुरेश रैना
सुरेश रैना

पठानकोट में सुरेश रैना के परिवार के साथ एक दुर्घटना हो गई थी. उनके एक रिश्तेदार की एक कथित हमले में मौत हो गई.

चंडीगढ़ : डकैतों के कथित हमले में चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के रिश्तेदार बताए जा रहे 58 साल के एक शख्स की मौत हो गई जबकि उसके परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी.

सुरेश रैना
सुरेश रैना
मृत व्यक्ति की पहचान सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पंजाब के पठानकेाट जिले में माधोपुर के पास थरियाल गांव में 19-20 अगस्त की दरम्यानी रात ये वारदात हुई.पुलिस के मुताबिक, लूट के इरादे से आए ‘काले कच्छेवाला’ गिरोह के तीन-चार सदस्यों ने अशोक कुमार और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया. उस वक्त वे सभी मकान की छत पर सो रहे थे. सिर में चोट लगने से अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये.पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कुमार की मौत की पुष्टि की. उनका कहना है कि वो इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि वह क्रिक्रेटर रैना के रिश्तेदार थे.
सुरेश रैना
सुरेश रैना
खुराना ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं.” पुलिस के अनुसार डकैत कुछ नकद और गहने लेकर चंपत हो गये.पुलिस का कहना है कि कुमार की 80 वर्षीय मां सत्या देवी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटे अपिन और कौशल घायल हो गये.पठानकोट के पुलिस अधीक्षक प्रभजोत सिंह विर्क के अनुसार सत्यादेवी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि अन्य का उपचार चल रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.