ETV Bharat / sports

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने शुरू किया टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास, देखिए Video

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:00 PM IST

साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान में दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने हैं. इस दौरे का पहला मैच 26 जनवरी को कराची में खेला जाएगा.

South Africa
South Africa

कराची : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने शनिवार को कराची में नेशनल स्टेडियम में अभ्यास किया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए घातक हमले के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार पाकिस्तान पहुंची है. पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान के तौर पर न्यूट्रल वेन्यू पर कई मैच खेले हैं. हालांकि पिछले साल से पाकिस्तान में वापस आ गया है और श्रीलंका ने ही पाकिस्तान का दौरा सबसे पहले किया था.

देखिए वीडियो

साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान में दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने हैं. इस दौरे का पहला मैच 26 जनवरी को कराची में खेला जाएगा.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि उनको और उनकी टीम के खिलाड़ियों को 'काफी सुरक्षित' महसूस हो रहा है. ये तीसरी बार है जब डु प्लेसिस पाकिस्तान पहुंचेह हैं. हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए वो पहली बार पाकिस्तान आए हैं.

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी कर चुके फाफ ने साल 2017 में लाहौर में तीन टी20 मैच खेले थे. पिछले साल वो कराची आए थे और उन्होंने वहां पेशावर जाल्मी के लिए पीएसएल खेले थे.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल सकते हैं कुलदीप यादव, टीम प्रबंधन ने दिए संकेत

फाफ ने कहा, "किसी भी तरह की क्रिकेट को वापस लाने के लिए ये एक पहला कदम है. ये इस वक्त की सबसे अच्छी बात है कि दुनियाभर के क्रिकेटर्स को बुलाकर उन्होंने मैच खेले हैं. यहां का सुरक्षा का स्तर अच्छा है. मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि पाकिस्तान सुरक्षित है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.