ETV Bharat / sports

क्रिकेट जगत में इन 5 कपल्स के हैं चर्चे, गिल से लेकर राहुल तक जानें कौन किसे कर रहा है डेट!

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:48 PM IST

आइए देखते हैं किन खिलाड़ियों के लव अफेयर की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं-

Shubman Gill
Shubman Gill

हैदराबाद : भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, ये लोगों की भावना है. फील्ड पर क्रिकेटर्स के प्रदर्शन के अलावा फील्ड के बाहर भी फैंस खिलाड़ियों की जिंदगियों में दिलचस्पी लेते हैं. भारतीय खिलाड़ियों के अफेयर्स पर भी काफी ध्यान दिया जाता है. क्रिकेटर्स 24/7 लाइमलाइट में रहते हैं. फैंस को उनके निजी जीवन के बारे में जानना पसंद है.

आइए देखते हैं किन खिलाड़ियों के लव अफेयर की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं-

1) शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल ही में अपने टेस्ट डेब्यू से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन्होंने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और भारत को जिताने में मदद की थी. केकेआर के इस खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है.

आपको बता दें ऐसा तब से कहा जाने लगा जब गूगल पर गिल की पत्नी का नाम सर्च करने पर सारा का नाम आता है. ऐसी अफवाहे थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सारा ने आईपीएल 2020 के दौरान गिल की फील्डिंग करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

2) केएल राहुल और अथिया शेट्टी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी
केएल राहुल और अथिया शेट्टी

इन दिनों कर्नाटक के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के अफेयर की चर्चा भी जोरों पर है. दोनों को एक दूसरे के साथ घूमते फिरते देखा गया है और दोनों एक दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्यारे कमेंट्स भी करते हैं.

दोनों ने थाईलैंड में नया साल भी मनाया था, हालांकि उनके साथ और भी कई दोस्त थे. दोनों में से किसी ने भी आज तक इस बारे में पब्लिक में कोई बात नहीं की है.

3) ऋषभ पंत और ईशा नेगी

ऋषभ पंत और ईशा नेगी
ऋषभ पंत और ईशा नेगी

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वे गाबा टेस्ट से हीरो रहे थे. उनका निजी जीवन भी काफी रोमांचक है. उन्होंने पिछले साल नए साल के मौके पर अपनी कथित गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ बर्फीले पहाड़ों के बीच खड़े हुए एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मैं खुद को और पसंद करता हूं जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं.

इतना ही नहीं ईशा ने भी फोटो शेयर की थी इशारा किया था कि दोनों पांच साल से साथ हैं. उन्होंने लिखा था- फिफ्थ इयर एंड काउंटिंग... लव यू स्काई बिग बबी.

4) पृथ्वी शॉ और प्राची सिंह

पृथ्वी शॉ और प्राची सिंह
पृथ्वी शॉ और प्राची सिंह

सितंबर 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. टीवी एक्ट्रेस प्राची सिंह ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर काफी कमेंट्स किए थे.

5) इशान किशन और अदिति हुंडिया

इशान किशन और अदिति हुंडिया
इशान किशन और अदिति हुंडिया

मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर इशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने आईपीएल 2020 में एक स्टोरी लगाई थी जो काफी वायरल हुई थी. उन्होंने सीएसके के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली थी. उन्होंने नाबाद 68 रन बनाए थे. उन्होंने टीवी पर चल रहे मैच की वीडियो बना कर स्टोरी पर लगाया था. उन्होंने लिखा था- तुम पर मुझे बहुत गर्व है बेबी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.