ETV Bharat / sports

गंभीर की इस बात पर अफरीदी को आया गुस्सा, दे दिया विवादित बयान

author img

By

Published : May 26, 2019, 12:36 PM IST

Updated : May 26, 2019, 1:09 PM IST

afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर गौतम गंभीर के बारे में विवादित बयान दिया है. चुनाव जीतने के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए इसी बात पर अफरीदी ने गौतम गंभीर को बेवकूफ कह दिया.

इस्लामाबाद : 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना 16 जून को होगा. पूर्वी दिल्ली से चुनाव जीतने के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ विश्व कप में नहीं खेलना चाहिए, यहां तक कि फाइनल में भी पहुंच जाएं तब भी नहीं खेलना चाहिए. इस बात कर जब एक पत्रकार ने शाहिद अफरीदी का रिएक्शन मांगा तो उन्होंने गंभीर को बेवकूफ कह दिया.

शाहिद अफरीदी ने कहा,"गौतम ने कहा है? तो उसकी अक्ल से कुछ लग रहा है कि कोई अक्ल की बात की है उसने बेवकूप ने. कोई पढ़े लिखे कौम के लोग या पढ़े लिखे कौम के लोग इस तरह की बातें करते हैं. बेवकूफों वाली बात की है न. मतलब लोग भी ऐसे लोगों को वोट देते हैं जिसमें अक्ल ही नहीं है."

  • Shahid Afridi responds to Gautam Gambhir's suggestion that India should forfeit any World Cup matches versus Pakistan "Does this look like something which a sensible person would say? Do educated people talk like this?" #CWC19 pic.twitter.com/wYgtoOMI5k

    — Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) May 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली के चुनाव जीत गए हैं. और उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ खेल कर दो पॉइंट्स से कहीं ज्यादा अहम हमारे जवान हैं.

यह भी पढ़ें- WC 2019: आखिरकार पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति दी

गौतम गंभीर ने कहा था,"हम अपने देश की भावनाओं के साथ नहीं खेल सकते. हमारे जवानों से ज्यादा जरूरी नहीं हैं वो दो पॉइंट्स, पूरे देश को एक तरह से सोचना चाहिए. हमें पॉइंट्स गंवाने से डरना नहीं चाहिए, चाहे वो पहला मैच हो या आखिरी. अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल न भी खेलें, तब भी देश को एकजुट रहना चाहिए, इस मामले में सबकी एक सोच होनी चाहिए."

Intro:Body:

गंभीर की इस बात पर अफ्रीदी को आया गुस्सा, सबसे सामने कह दिया 'बेवकूफ है वो'





पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफ्रीदी ने एक बार फिर गौतम गंभीर के बारे में विवादित बयान दिया है. चुनाव जीतने के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए इसी बात पर अफ्रीदी ने गौतम गंभीर को बेवकूफ कह दिया.

इस्लामाबाद : 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना 16 जून को होगा. पूर्वी दिल्ली से चुनाव जीतने के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ विश्व कप में नहीं खेलना चाहिए, यहां तक कि फाइनल में भी पहुंच जाएं तब भी नहीं खेलना चाहिए. इस बात कर जब एक पत्रकार ने शाहिद अफ्रीदी का रिएक्शन मांगा तो उन्होंने गंभीर को बेवकूफ कह दिया.

शाहिद अफ्रीदी ने कहा,"गौतम ने कहा है? तो उसकी अक्ल से कुछ लग रहा है कि कोई अक्ल की बात की है उसने बेवकूप ने. कोई पढ़े लिखे कौम के लोग या पढ़े लिखे कौम के लोग इस तरह की बातें करते हैं. बेवकूफों वाली बात की है न. मतलब लोग भी ऐसे लोगों को वोट देते हैं जिसमें अक्ल ही नहीं है."

आपको बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली के चुनाव जीत गए हैं. और उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ खेल कर दो पॉइंट्स से कहीं ज्यादा अहम हमारे जवान हैं.

गौतम गंभीर ने कहा था,"हम अपने देश की भावनाओं के साथ नहीं खेल सकते. हमारे जवानों से ज्यादा जरूरी नहीं हैं वो दो पॉइंट्स, पूरे देश को एक तरह से सोचना चाहिए. हमें पॉइंट्स गंवाने से डरना नहीं चाहिए, चाहे वो पहला मैच हो या आखिरी. अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल न भी खेलें, तब भी देश को एकजुट रहना चाहिए, इस मामले में सबकी एक सोच होनी चाहिए."


Conclusion:
Last Updated :May 26, 2019, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.