ETV Bharat / sports

मेरे समय में तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ, वर्तमान में कोहली का जवाब नहीं : क्लार्क

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 2:31 PM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि विराट कोहली की बड़े शतक जमाने के प्रति दृढ़ इच्छा सचिन तेंदुलकर जैसी है, जो अपने जमाने के सबसे संपूर्ण बल्लेबाज थे.

Former Australian captain Michael Clarke
Former Australian captain Michael Clarke

मेलबर्न : माइकल क्लार्क ने एक रेडियो शो के दौरान कहा कि उन्हें याद नहीं आता कि जब वो खेला करते थे तब तेंदुलकर की तरह कोई दूसरा संपूर्ण बल्लेबाज था. उन्होंने कहा कि तेंदुलकर को आउट करना मुश्किल था और उनकी तकनीक में कोई खामी नहीं थी.

तेंदुलकर तकनीकी तौर पर सर्वश्रेष्ठ थे

sachin and clarke
सचिन तेंदुलकर और माइकल क्लार्क

क्लार्क ने एक रेडियो शो में कहा, ''मैंने जितने बल्लेबाज देखे उनमें संभवत: वो (तेंदुलकर)तकनीकी तौर पर सर्वश्रेष्ठ थे. उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल था. उनकी कोई कमजोरी नहीं थी. आप केवल उम्मीद कर सकते थे कि वह गलती करें.''

उन्होंने टेस्ट में 51 और एकदिवसीय मैचों में 49 शतक बनाए और दोनों प्रारूपों में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. उन्होंने 200 टेस्ट में 15,921 और 463 एकदिवसीय मैचों में 18,426 रन बनाए.

इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान कोहली की भी जमकर तारीफ की ओर उन्हें वर्तमान समय में सभी प्रारूपों का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया.

तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Former Australian captain Michael Clarke, Virat kohli
भारतीय कप्तान विराट कोहली

क्लार्क ने कहा, ''मुझे लगता है कि अभी वो सभी तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उनका वनडे और टी20 का रिकार्ड बेमिसाल है और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी दबदबा बनाने का तरीका पता चल गया है.''

उन्होंने कहा, ''कोहली और तेंदुलकर में एक समानता है. दोनों को बड़े शतक बनाना पसंद रहा है.'' सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट खेले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.