ETV Bharat / sports

IPL 2019: जानिए कैसा रहा मुंबई इंडियंस का फाइनल तक का सफर

author img

By

Published : May 11, 2019, 2:02 PM IST

उतार-चढ़ाव से भरा था मुंबई इंडियंस का आईपीएस सीजन 12 का सफर.

mi

विशाखापट्टनम : मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे ताकतवर टीमों में से एक है. टीम ने अब तक तीन आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. उन्होंने साल 2013, 2015 और 2017 में जीत का स्वाद चखा है, कहा जा रहा है कि 2013 के बाद हर बार एक सीजन छोड़ कर वे ट्रॉफी जीतते हैं तो इस बार भी चैंपियन बन सकते हैं.

फाइनल का इतिहास

मुंबई इंडियंस ने अब तक चार बार आईपीएल के फाइनल खेले हैं जिनमें से तीन बार जीत दर्ज की. फाइनल में उन्होंने दो बार चेन्नई को हराया है और एक बार राइजिंग सुपरजाइंट्स को हराया था और एक बार चेन्नई से फाइनल में हार गए थे.

मुंबई इंडियंस की टीम
मुंबई इंडियंस की टीम

धीमी शुरुआत के लिए जाने जाती है मुंबई इंडियंस

आईपीएल में अगर सबसे धीमी शुरुआत करने वाली कोई टीम है तो वो मुंबई इंडियंस ही है. सीजन 12 के शुरूात में भी वे कुछ मैच हारे लेकिन उनकी गाड़ी फिर पटरी पर लौट आई और सीधी फाइनल तक पहुंच गई. बात अगर मुंबई के हारे हुए मैचों की करें तो उन्होंने अपने ही घर वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था.

विवादित जीत

आरसीबी के खिलाफ मलिंगा का नो बॉल
आरसीबी के खिलाफ मलिंगा का नो बॉल

अच्छी शुरुआत के बाद भी आरसीबी के खिलाफ छह रनों से जीत विवादित जीत साबित हुई. ये गलती किसी और की नहीं बल्कि अंपयार की थी. उन्होंने लसिथ मलिंगा की नो-बॉल को नो-बॉल करार ही नहीं दिया था.

सीजन-12 में चेन्नई को तीनों मैचों में हराया, दो बार चेपॉक में हराया

इस सीजन मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अब तक तीन मैच खेले हैं (दो लीग मैच और एक क्वालिफायर-1) जिसमें मुंबई ने तीनों बार चेन्नई को हराया है. पहले मैच में मुंबई ने 37 रनों से चेन्नई को हराया, इस मैच में हार्दिक पांड्या और लसिथ मलिंगा ने 3-3 विकेट लिए थे और हार्दिक ने नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी.

मुंबई बनाम चेन्नई
मुंबई बनाम चेन्नई

दूसरे मैच में चेपॉक में मुंबई ने चेन्नई को रोहित शर्मा ने शानदार 67 रनों की पारी खेली थी वहीं गेंदबाजी में भी मलिंगा ने चार विकेट लिए और क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए थे. चेपॉक में खेले गए क्वालिफायर-1 के मैच में सूर्यकुमार यादव की 71 रनों की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने चेन्नई को हराया था. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो राहुल चहर ने शानदार दो विकेट चटकाए थे.

मुंबई बनाम चेन्नई
मुंबई बनाम चेन्नई

ये है मुंबई इंडियंस का स्क्वैड - रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

Intro:Body:

IPL 2019: जानिए कैसा रहा मुंबई इंडियंस का फाइनल तक का सफर





विशाखापट्टनम : मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे ताकतवर टीमों में से एक है.  टीम ने अब तक तीन आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. उन्होंने साल 2013, 2015 और 2017 में जीत का स्वाद चखा है, कहा जा रहा है कि 2013 के बाद हर बार एक सीजन छोड़ कर वे ट्रॉफी जीतते हैं तो इस बार भी चैंपियन बन सकते हैं.

फाइनल का इतिहास

मुंबई इंडियंस ने अब तक चार बार आईपीएल के फाइनल खेले हैं जिनमें से तीन बार जीत दर्ज की. फाइनल में उन्होंने दो बार चेन्नई को हराया है और एक बार राइजिंग सुपरजाइंट्स को हराया था और एक बार चेन्नई से फाइनल में हार गए थे.

धीमी शुरुआत के लिए जाने जाती है मुंबई इंडियंस

आईपीएल में अगर सबसे धीमी शुरुआत करने वाली कोई टीम है तो वो मुंबई इंडियंस ही है. सीजन 12 के शुरूात में भी वे कुछ मैच हारे लेकिन उनकी गाड़ी फिर पटरी पर लौट आई और सीधी फाइनल तक पहुंच गई. बात अगर मुंबई के हारे हुए मैचों की करें तो उन्होंने अपने ही घर वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था.

विवादित जीत

अच्छी शुरुआत के बाद भी आरसीबी के खिलाफ छह रनों से जीत विवादित जीत साबित हुई. ये गलती किसी और की नहीं बल्कि अंपयार की थी. उन्होंने लसिथ मलिंगा की नो-बॉल को नो-बॉल करार ही नहीं दिया था.

सीजन-12 में चेन्नई को तीनों मैचों में हराया, दो बार चेपॉक में हराया

इस सीजन मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अब तक तीन मैच खेले हैं (दो लीग मैच और एक क्वालिफायर-1) जिसमें मुंबई ने तीनों बार चेन्नई को हराया है. पहले मैच में मुंबई ने 37 रनों से चेन्नई को हराया, इस मैच में हार्दिक पांड्या और लसिथ मलिंगा ने 3-3 विकेट लिए थे और हार्दिक ने नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी.

दूसरे मैच में चेपॉक में मुंबई ने चेन्नई को रोहित शर्मा ने शानदार 67 रनों की पारी खेली थी वहीं गेंदबाजी में भी मलिंगा ने चार विकेट लिए और क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए थे.

चेपॉक में खेले गए क्वालिफायर-1 के मैच में सूर्यकुमार यादव की 71 रनों की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने चेन्नई को हराया था. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो राहुल चहर ने शानदार दो विकेट चटकाए थे.

ये है मुंबई इंडियंस का स्क्वैड - रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.