ETV Bharat / sports

पंत के बिना भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकता : बेल

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 4:18 PM IST

Ian Bell
Ian Bell

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने ऋषभ पंत को 'दुर्लभ प्रतिभा' करार देते हुए कहा कि वो इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बिना किसी भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकते हैं.

लंदन: ऋषभ पंत ने भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की और नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दो वनडे में दो अर्धशतक जमाए.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत

बेल ने एक वेबसाइट से कहा, ''मैं उसके बिना किसी भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकता हूं. ऐसा अहसास होता है जैसे वह भविष्य है और वो विश्वस्तरीय खिलाड़ी बनने की राह पर है.'' उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह दुर्लभ प्रतिभा और ये उसकी शुरुआत है लेकिन उसका करियर सफल है. वो अविश्वसनीय खिलाड़ी है. वो वास्तविक मैच विजेता है.''

ये भी पढ़ें- मुंबई में मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़े हार्दिक, क्रुणाल और सूर्यकुमार

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था. रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में उन्होंने 62 गेंदों पर 78 रन बनाए.''

Rishabh Pant, Hardik
ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या

ये भी पढ़ें- बटलर को सैम करन में दिखी धोनी की झलक, जानिए क्या कहा

बेल ने कहा, ''उसके लिए ये सीरीज शानदार रही. तीनों प्रारूपों में उसने बेहतरीन खेल दिखाया. आज मैंने उसमें एक शांतचित बल्लेबाज भी देखा. उसने जोखिम भरे शॉट नहीं खेले और केवल लप्पेबाजी नहीं की.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.