ETV Bharat / sports

फील्डिंग में कोहली की ये 'विराट' गलती बनी टीम की हार की वजह, बल्लेबाजी में भी रहे फ्लॉप

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 2:27 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के 13वें सीजन के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन फील्डिंग, बल्लेबाजी और कप्तानी में निराशाजनक रहा. बतौर कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद अपने प्रदर्शन को लेकर निराशा व्यक्त की.

Virat Kohli
Virat Kohli

हैदराबाद : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में गिने जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला गया मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. पहले क्षेत्ररक्षण के दौरान कोहली ने दो आसान से कैच छोड़े, उसके बाद बल्लेबाजी में भी जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी तो वो गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए.

IPL
आईपीएल का ट्वीट

किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रनों से करारी शिकस्त दी. वहीं इस हार की सबसे बड़ी वजह कोहली का फील्डिंग के दौरान राहुल का कैच छोड़ना रहा. कोहली ने बीच के ओवरों में दुबे को गेंद सौंपी जिन्होंने पूरन और ग्लेन मैक्सवेल (पांच) को आउट किया. वहीं कोहली अगर राहुल के कैच ले लेते तो आरसीबी के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं होता. केएल राहुल ने स्टेन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर उसी क्षेत्र में शॉट मारने की कोशिश की लेकिन कोहली ने आसान कैच टपका दिया. यही नहीं कोहली ने बाद में नवदीप सैनी की गेंद पर भी उनका कैच छोड़ा.

राहुल जब 83 और 89 रन पर थे तब कोहली ने उनके कैच छोड़े थे जिसका फायदा उठाकर उन्होंने आखिरी दो ओवरों में टीम के स्कोर में 49 रन जोड़े. इसका खामियाजा स्टेन और आरसीबी दोनों को भुगतना पड़ा. उन्होंने पारी के 19वें ओवर में स्टेन पर तीन छक्के और दो चौके लगाये और इस बीच न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि टी20 में पिछला सर्वोच्च स्कोर भी पीछे छोड़ा. स्टेन के इस ओवर में 26 रन बने. राहुल ने दुबे के ओवर में पारी की आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर 23 रन बटोरे.

RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का ट्वीट

IPL 2020: पंजाब के खिलाफ अपने प्रदर्शन से निराश हैं कोहली

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, "मुझे सामने से पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी. उन दो कैचों के कारण हमें 30-40 रनों का नुकसान हुआ. अगर हम उन्हें 180 रनों तक रोक लेते तो हम पर पहली गेंद से बड़े शॉट्स मारने का दबाव नहीं रहता."

कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 132) की बेहतरीन पारी के द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को आईपीएल के 13वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए. इस लक्ष्य का पंजाब के गेंदबाजों ने बेंगलोर के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने सफलता पूर्वक बचाव किया और 97 रनों से मैच जीत.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.