ETV Bharat / sports

PCB ने सीनियर खिलाड़ियों को एक महीने का अनुबंध दिया

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:26 PM IST

खिलाड़ियों के करीबी सूत्र ने एक मीडिया हाउस को बताया कि सीनियर खिलाड़ी पूर्ण घरेलू अनुबंध के कुछ उपनियम से खुश नहीं थे.

PCB gives one-month contracts to senior players
PCB gives one-month contracts to senior players

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने राष्ट्रीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों वहाब रियाज, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद आमिर, सोहेब मलिक और कामरान अकमल को राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप के शुरू होने से पहले ही एक महीने का अनुबंध सौंप दिया है. ताकि वो मुल्तान और रावलपिंडी में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें.

खिलाड़ियों के करीबी सूत्र ने एक मीडिया हाउस को बताया कि सीनियर खिलाड़ी पूर्ण घरेलू अनुबंध के कुछ उपनियम से खुश नहीं थे.

सूत्र ने मीडिया हाउस से कहा, "करार के कुछ उपनियम खिलाड़ियों को अपने करियर को बेहतर बनाने और कमाई के विकल्प के लिए स्वतंत्र फैसले करने के अधिकार को रोकते थे."

PCB gives one-month contracts to senior players
पीसीबी का लोगो

PCB ने बाद में एक महीने का अनुबंध दिया जिस पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिए. खिलाड़ी अब केवल राष्ट्रीय टी20 कप में खेलेंगे, उन्हें मैच फीस और टूर्नामेंट के दौरान दैनिक भत्ते मिलेंगे.

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी सत्र के लिए 192 घरेलू खिलाड़ियों के लिए अनुबंध की घोषणा की जिनमें फवाद आलम और इमरान बट सहित दस खिलाड़ियों को ‘ए प्लस’ श्रेणी में रखा गया है.

जिन खिलाड़ियों को ‘ए प्लस’ श्रेणी में लिया गया है उनमें बिलाल आसिफ, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमरान बट, इमरान खान सीनियर, काशिफ भट्टी, खुशदिल शाह, नौमान अली, सोहेल खान और जफर गोहार शामिल हैं.

इन खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1.5 लाख रुपये मिलेंगे. श्रेणी ‘ए’ में पिछले घरेलू सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दस खिलाड़ी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.