ETV Bharat / sports

COVID-19 के बढ़ते मामलों के चलते PCB ने स्थगित किए PSL-6 के मैच

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 1:45 PM IST

ये फैसला बोर्ड ने सात खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है.

Pakistan super league
Pakistan super league

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की सभी टीमों के मालिकों के साथ बैठक कर इस नतीजे पर पहुंचा है कि पीएसएल का मौजूदा सीजन स्थगित कर दिया जाए. आपको बता दें कि ये फैसला बोर्ड खिलाड़ियों और स्टाफ की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया है.

  • 📢 HBL PSL 6 POSTPONED

    PCB Chief Executive Wasim Khan, Director – Commercial and Babar Hamid, will hold a media conference at the National Stadium at 3pm to provide further updates.

    Read more:https://t.co/GM68WWmnT8

    #HBLPSL6

    — PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये फैसला सात खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है. गौरतलब है कि अब बोर्ड सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गौर करेगा, बोर्ड सभी के लिए पीसीआर टेस्ट, वैक्सीन और पृथकवास का प्रधंब करेगा.

यह भी पढ़ें- Boxing : पूजा रानी सेमीफाइनल में, लवलीना बोरगोहेन हारी

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान, डायरेक्टर-कमर्शियल बाबर हामिद कराची के नेशनल स्टेडियम में गुरुवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे और इस फैसले के बारे में खुल कर बात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.