ETV Bharat / sports

हसन अली के 2 कोविड टेस्ट आए निगेटिव, पाकिस्तान टीम से जुड़ने को तैयार

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 12:48 PM IST

हसन अली इस महीने के शुरू में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को स्थगित करने से एक दिन पहले भी पॉजीटिव पाए गए थे. जिसके बाद अब जाकर उनका टेस्ट निगेटिव आया है.

Pakistan pacer Hasan Ali clears Covid test, set to join camp
Pakistan pacer Hasan Ali clears Covid test, set to join camp

कराची: तेज गेंदबाज हसन अली के कोविड-19 के दो परीक्षण निगेटिव आए हैं तथा अब वो दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे से पहले पाकिस्तानी टीम से जुड़ जाएंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे से पूर्व सभी खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों का कोविड-19 के लिए परीक्षण करवाया था और केवल हसन का शुरुआती परिणाम पॉजीटिव आया था.

Covid
हसन अली

इस तेज गेंदबाज को इस महीने के शुरू में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को स्थगित करने से एक दिन पहले भी पॉजीटिव पाया गया था. पीएसएल को फ्रेंचाइजी टीमों में वायरस के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी

हसन ने कहा कि उन्होंने एक पार्टी में हिस्सा लिया था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद सहित इस्लामाबाद यूनाईटेड के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे. लीग के दौरान फवाद का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया था और होटल में आइसोलेशन पर रहने के बाद ही उन्हें स्वदेश लौटने की अनुमति दी गई थी.

पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय तथा जिम्बाब्वे में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

Last Updated : Mar 23, 2021, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.