ETV Bharat / sports

विंडीज की गलतियों से सीख सकता है पाकिस्तान : अकरम

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 8:26 PM IST

Former captain Wasim Akram
Former captain Wasim Akram

पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि पाकिस्तान, वेस्टइंडीज द्वारा इंग्लैंड दौरे पर की गई गलतियों से सीख सकता है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

कराची : कोरोनावायरस के बीच इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी की थी. इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से जीत हासिल की थी और अब उसे पाकिस्तान की मेजबानी करनी है.

England vs Westindies
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

अकरम ने कहा है कि इस सीरीज में काफी कुछ टॉस पर निर्भर करेगा और पाकिस्तान को इसे लेकर सावधान रहना होगा कि वह टॉस जीतकर क्या चुनते हैं और ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह टीम क्या चुनते हैं.

एक वेबसाइट ने अकरम के हवाले से लिखा, "पाकिस्तान को बहुत ही मुश्किल टीम और इन फॉर्म टीम इंग्लैंड के सामने काफी परेशानी होने वाली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैच जीतने के बाद वो आत्मविश्वास से भरी होगी, लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान वेस्टइंडीज की गलतियों से सीख कर जीत सकता है."

England vs Pakistan
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "मैं इस बात पर विश्वास नहीं कर सका था कि टीम में दो स्पिनर होने के बाद भी विंडीज ने आखिरी टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इसी के साथ चौथी पारी में गेंदबाजी करके उन्हें जो फायदा हो सकता था वो गंवा दिया."

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की शुरुआत पांच अगस्त से साउथैम्पटन के एजेस बाउल में हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.