ETV Bharat / sports

NZvsIND, 4th T20I: आखिर कैसा गया वेलिंग्टन में हुआ Super Over, जानिए हर बॉल की कहानी

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:54 PM IST

पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

NZ vs IND
NZ vs IND

वेलिंग्टन: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया. मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. इस सीरीज में दूसरी बार मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ है. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम के कॉलिन मुनरो (64), टिम सेइफर्ट (57) और रॉस टेलर (24) की उम्दा पारियों के बावजूद टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 165 रन ही बना सकी.

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड

जिसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा. भारत ने सुपर ओवर के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना और न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी करने टिम सेइफर्ट और सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो आए.

  • पहली बॉल- सेइफर्ट ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और बल्ले को ऊंचा घुमाया, शॉट गेंद होने की वजह से ये मिसहिट हुआ. अय्यर ने दौड़कर कैच लेने प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई और न्यूजीलैंड को 2 रन मिले.
  • दूसरी बॉल- बुमराह ने सेइफर्ट को दोबारा शॉट गेंद डाली, इस बार बल्ला सही घुमा और न्यूजीलैंड के खाते में बाउंड्री से चार रन आए.
  • तीसरी बॉल- बुमराह ने एकबार फिर शॉट गेंद फेका, जिस पर सेइफर्ट का टॉप ऐज लगा और बॉल हवा में ऊंची उछल गई. विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों से कैच मिस हुआ और कीवी बल्लेबाजों ने दो रन ले लिए.
  • चौथी बॉल- सेइफर्ट ने बुमराह के इस बॉल पर कवर्स में बड़ा हिट लगाने का प्रयास किया लेकिन बाउंड्री पर सुंदर के हाथों में कैच थमा बैठे.
  • पांचवी बॉल- सेइफर्ट की विकेट के साथ मुनरो स्ट्राइक पर आ गए. बुमराह की धीमी गति की गेंद का फायदा उठाते हुए मुनरो ने डिप बैकवर्ड पॉइंट पर चौका जड़ दिया.
  • छठी बॉल- आखिरी गेंद पर मुनरो ने शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से स्कूप शॉट लगाने की कोशिश की और बॉल बॉउंस होकर सैनी के हाथों में चली गई. भारत ने कैच के लिए अंपायर से अपील किया लेकिन अंपायर ने मना किया और न्यूजीलैंड को एक रन मिला.

न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान के साथ सुपर ओवर में 13 रन बनाए और भारत को 14 रन का टारगेट मिला.

ट्वीट
ट्वीट

जिसके बाद सुपर ओवर में 14 रन का बचाव करने के लिए न्यूजीलैंड ने पिछली बार की तरह टीम साउथी को गेंदबाजी के लिए भेजा. वहीं, भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली आए.

  • पहली बॉल- साउथी ने राहुल को लेंथ बॉल डाली, जिस पर राहुल ने उसको आसानी से मिड विकेट पर बाउंड्री के पार पहुंचाया और पहली गेंद पर भारत के खाते में 6 रन आए.
  • दूसरी बॉल- इस बार साउदी ने शॉट गेंद डाली और राहुल ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका जड़ दिया. अब भारत के दो गेंद पर 10 रन हो चुके थे और उन्हें 4 गेंद पर 4 रनों की दरकार थी.
  • तीसरी बॉल- राहुल ने इस बार फिर शॉट गेंद पर बड़ा हिट लगाने का प्रयास किया लेकिन इस बार वो डीप मिड विकेट में कुगलेजिन के हाथों कैच करा बैठे. अब भारत को तीन गेंदों पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे.
  • चौथी बॉल- कोहली स्ट्राइक पर आ गए और संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए. कोहली ने मिड ऑन पर गेंद खेली और आसानी से दो रन चुरा लिए.
  • पांचवीं बॉल- साउथी की इस गेंद पर कोहली ने पुल शॉट लगाया और मिड विकेट पर बॉल को सीमा रेखा के बाहर भेजकर चार रन बटोरे और इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार दूसरे सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हरा दिया.
    ट्वीट
    ट्वीट

इसी के साथ भारत ने एक बार फिर न्यूजीलैंड को सुपर ओवर मे मात देकर तीसरे मैच की तरह ही चौथा मुकाबला भी जीत लिया.

Intro:Body:



NZ vs IND, 4th T20I: आखिर कैसा गया  वेलिंग्टन में हुआ सुपर ओवर, जानिए हर बॉल की कहानी



 



पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.  



वेलिंग्टन: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया. मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. इस सीरीज में दूसरी बार मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ है. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली है.



टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम के कॉलिन मुनरो (64), टिम सेइफर्ट (57) और रॉस टेलर (24) की उम्दा पारियों के बावजूद टीम  20 ओवरों में सात विकेट पर 165 रन ही बना सकी.



जिसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा. भारत ने सुपर ओवर के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना और न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी करने टिम सेइफर्ट और सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो आए.



पहली बॉल- सेइफर्ट ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और बल्ले को ऊंचा घुमाया, शॉट गेंद होने की वजह से ये मिसहिट हुआ. अय्यर ने दौड़कर कैच लेने प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई और न्यूजीलैंड को 2 रन मिले.



दूसरी बॉल- बुमराह ने सेइफर्ट को दोबारा शॉट गेंद डाली, इस बार बल्ला सही घुमा और न्यूजीलैंड के खाते में बाउंड्री से चार रन आए.



तीसरी बॉल- बुमराह ने एकबार फिर शॉट गेंद फेका, जिस पर सेइफर्ट का टॉप ऐज लगा और बॉल हवा में ऊंची उछल गई. विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों से कैच मिस हुआ और कीवी बल्लेबाजों ने दो रन ले लिए.



चौथी बॉल- सेइफर्ट ने बुमराह के इस बॉल पर कवर्स में बड़ा हिट लगाने का प्रयास किया लेकिन बाउंड्री पर सुंदर के हाथों में कैच थमा बैठे.



पांचवी बॉल- सेइफर्ट की विकेट के साथ मुनरो स्ट्राइक पर आ गए. बुमराह की धीमी गति की गेंद का फायदा उठाते हुए मुनरो ने डिप बैकवर्ड पॉइंट पर चौका जड़ दिया.  



छठी बॉल- आखिरी गेंद पर मुनरो ने शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से स्कूप शॉट लगाने की कोशिश की और बॉल बॉउंस होकर सैनी के हाथों में चली गई. भारत ने कैच के लिए अंपायर से अपील किया लेकिन अंपायर ने मना किया और न्यूजीलैंड को एक रन मिला.



न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान के साथ सुपर ओवर में 13 रन बनाए और भारत को 14 रन का टारगेट मिला.



जिसके बाद सुपर ओवर में 14 रन का बचाव करने के लिए न्यूजीलैंड ने पिछली बार की तरह टीम साउथी को गेंदबाजी के लिए भेजा. वहीं, भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली आए.



पहली बॉल- साउथी ने राहुल को लेंथ बॉल डाली, जिस पर राहुल ने उसको आसानी से मिड विकेट पर बाउंड्री के पार पहुंचाया और पहली गेंद पर भारत के खाते में 6 रन आए.



दूसरी बॉल-  इस बार साउदी ने शॉट गेंद डाली और राहुल ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका जड़ दिया. अब भारत के दो गेंद पर 10 रन हो चुके थे और उन्हें 4 गेंद पर 4 रनों की दरकार थी.



तीसरी बॉल- राहुल ने इस बार फिर शॉट गेंद पर बड़ा हिट लगाने का प्रयास किया लेकिन इस बार वो डीप मिड विकेट में कुगलेजिन के हाथों कैच करा बैठे. अब भारत को तीन गेंदों पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे.



चौथी बॉल- कोहली स्ट्राइक पर आ गए और संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए. कोहली ने मिड ऑन पर गेंद खेली और आसानी से दो रन चुरा लिए.



पांचवीं बॉल- साउथी की इस गेंद पर कोहली ने पुल शॉट लगाया और मिड विकेट पर बॉल को सीमा रेखा के बाहर भेजकर चार रन बटोरे और इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार दूसरे सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हरा दिया.



इसी के साथ भारत ने एक बार फिर न्यूजीलैंड को सुपर ओवर मे मात देकर तीसरे मैच की तरह ही चौथा मुकाबला भी जीत लिया.


Conclusion:
Last Updated :Feb 28, 2020, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.