ETV Bharat / sports

IPL नीलामी में नयन दोषी सबसे उम्रदराज और नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:34 PM IST

आईपीएल 2021 की नीलामी में 292 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिसमें 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन आईसीसी के सदस्य देशों के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

IPL नीलामी
IPL नीलामी

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के सत्र के लिए इस महीने होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में बाएं हाथ के भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज दिलीप दोषी के पुत्र नयन दोषी सबसे उम्रदराज और अफगानिस्तान के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

आईपीएल की नीलामी में 292 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिसमें 42 वर्षीय नयन सबसे उम्रदराज और 16 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

नयन दोषी
नयन दोषी

नयन और नूर अहमद की रिजर्व प्राइस 20-20 लाख रुपये तय की गई है. नयन ने सौराष्ट्र, राजस्थान रॉयल्स और सरे के लिए 2001 से 2013 के बीच कुल 70 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं.

रोहित के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण रही : रहाणे

अफगानिस्तान के नूर अहमद
अफगानिस्तान के नूर अहमद

16 वर्ष के ही नागालैंड के खिरिएवित्सो केन्से भी नीलामी में शामिल किए गए सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले महीने हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात विकेट लिए थे. खिरिएवित्सो की रिजर्व प्राइस 20 लाख रुपये तय की गयी है.

नीलामी में 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सदस्य देशों के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.