ETV Bharat / sports

रैना और 33 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने किया मजेदार Tweet

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 4:45 PM IST

सुरेश रैना
सुरेश रैना

मुंबई पुलिस ने सुबह तीन बजे उस क्लब पर छापा मारा था. वहां पर किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया था और मास्क भी नहीं पहना था. हालांकि सुरेश रैना और अन्य सेलेब्स को बेल पर छोड़ दिया गया.

हैदराबाद : पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना मंगलवार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहे थे. 33 अन्य लोगों के साथ मुंबई पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया था. एयरपोर्ट के पास मुंबई ड्रैगनफ्लाई क्लब में कोविड-19 के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे थे. उनके अलावा जानेमाने गायक गुरु रंधावा और सुजैन खान भी थे.

मुंबई पुलिस ने सुबह तीन बजे उस क्लब पर छापा मारा था. वहां पर किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया था और मास्क भी नहीं पहना था. हालांकि सुरेश रैना और अन्य सेलेब्स को बेल पर छोड़ दिया गया.

  • Party (Nahin) Chalegi Till Six In The Morning!

    A raid was conducted at a nightclub in Andheri at around 3 am, for flouting COVID prevention norms

    Action has been initiated against 34 people, out of which 19 were from Delhi & Punjab, including some celebrities #NewNormal

    — Mumbai Police (@MumbaiPolice) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी मुद्दे के बारे में मुंबई पुलिस ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा- पार्टी (नहीं) चलेगी टिल सिंक्स इन द मॉर्निंग.

सुबह 3 बजे के आसपास अंधेरी स्थित एक नाइटक्लब में छापा मारा था, वहां कोविड-19 के मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा था और इस कारण 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 19 लोग दिल्ली और पंजाब से थे, कुछ सेलिब्रिटीज भी शामिल थे.

एसआर पी सहार पुलिस स्टेशन की ओर से एक बयान में कहा गया कि क्रिकेटर सुरेश रैना उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया था और जिसका कारण था प्रोटोकॉल का उल्लंघन. बाद में हालांकि आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

मुंबई पुलिस ने कहा है कि क्रिकेटर सुरेश रैना समेत 34 लोगों पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और NMDA के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- मुंबई क्लब मामला: क्रिकेटर सुरेश रैना गिरफ्तारी के बाद हुए रिहा

ड्रैगनफ्लाई पब में छापेमारी का कारण था समय सीमा का उल्लंघन और कोविड के प्रोटोकॉल का पालन न किया जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.