ETV Bharat / sports

एम.एस.के. प्रसाद ने बताया धोनी, कोहली और रोहित की कप्तानी में अंतर

author img

By

Published : May 3, 2020, 4:16 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद ने कहा, "माही एकदम शांत हैं, जबकि विराट बेहद स्पष्टता रखने वाले कप्तान हैं और रोहित काफी सरल तरह के कप्तान हैं. "

Dhoni, Rohit, Virat
Dhoni, Rohit, Virat

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में अंतर बताया है. ऑनलाइन लाइव वीडियो सेशन में बात करते हुए प्रसाद ने कहा कि तीनों की कप्तानी की शैली अलग है जिसने बीते वर्षो में काफी सफलता अर्जित की है.

एक ऐप पर अपलोड किए गए इंटरव्यू में प्रसाद ने कहा, "अगर आप आधार शैली देखेंगे तो कप्तानी की कई अलग-अलग शैलियां होती हैं. यह तीनों अलग तरह के कप्तान हैं. मुझे भरोसा है कि यह तीनों अपने आप में अच्छे हैं."

MSK Prasad, MS Dhoni, Virat KOhli, Rohit Sharma
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद

प्रसाद ने कहा, "यह तीन खिलाड़ी हैं जिनकी अलग-अलग शैली हैं. माही एकदम शांत हैं. जब तक वो अपनी रणनीति को लागू नहीं करते तब तक आप नहीं जानते कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. वे बेहद शांत हैं और सरल हैं जबकि विराट बेहद स्पष्टता रखने वाले कप्तान हैं. वह हमेशा सामने वाले के लिए तैयार रहते हैं. वह अपने दिमाग में काफी साफ हैं कि उन्हें क्या चाहिए."

उन्होंने कहा, "अगर आप रोहित के बारे में बात करेंगे तो वह काफी सरल तरह के कप्तान हैं. दूसरे खिलाड़ियों के लिए सहानुभूति रखते हैं और वह उनके दिमाग से सोचते हैं."

MSK Prasad, MS Dhoni, Virat KOhli, Rohit Sharma
विराट कोहली और रोहित शर्मा

प्रसाद ने धोनी के भविष्य के बारे में भी बात की और बताया कि उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद धोनी से कुछ समय का ब्रेक लेने को कहा था और इसलिए पंत का समर्थन किया था.

प्रसाद ने कहा, " वर्ल्ड कप के बाद हमारी बात हुई थी और माही ने कहा था कि वह कुछ दिन खेलना नहीं चाहते. इसलिए हम उनसे आगे बढ़े और पंत को चुना और हम उनका साथ दे रहे थे. अब लोकेश राहुल ने न्यूजीलैंड में खेले गए मैचों में काफी अच्छा किया है."

MSK Prasad, MS Dhoni, Virat KOhli, Rohit Sharma
महेंद्र सिंह धोनी

प्रसाद ने कहा, "इसलिए यह अच्छा होगा कि आईपीएल हो और हमें माही की झलकी देखने को मिले लेकिन इस समय स्थिति काफी फंसी हुई है.

नेशनल सिलेक्शन कमिटी के चीफ रहे एमएसके प्रसाद का यह कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी ने उनकी जगह ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.