ETV Bharat / sports

वकील और बीसीसीआई के संपर्क में बने हुए हैं मोहम्मद शमी, 12 सितंबर को लौटेंगे देश

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:11 PM IST

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मोहम्मद शमी 12 सितंबर को भारत लौटेंगे और फिलहाल वे अपने वकील सलीम रहमान के संपर्क में हैं. आपको बता दें कि अलीपोर कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था और 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने को भी कहा था.

SHAMI

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वेस्ट इंडीज दौरे के बाद यूएस चले गए थे. वहां ये वे लगातार अपने वकील और बीसीसीआई के संपर्क में बने हुए हैं. आपको बता दें कि उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था. वहीं, कोलकाता के अलीपोर कोर्ट ने शमी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जाकी किया था और 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने को कहा था.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि शमी 12 सितंबर को भारत लौटेंगे तब तक के अपने वकील सलीम रहमान के संपर्क में हैं.

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी
उन्होंने कहा,"वेस्ट इंडीज दौरे के बाद वो यूएस गए हैं, वे 12 सितंबर को भारत लौटेंगे. अदालत के मामले के कारण वे लगातार अपने वकील के संपर्क में हैं साथ ही उन्होंने बोर्ड के भी कई लोगों से बात की है." आपको बता दें कि दो सितंबर को बीसीसीआई ने साफ किया था कि जब तक वे चार्जशीट नहीं देख लेते तब तक शमी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे.बीसीसीआई के पदाधिकारी ने कहा,"हां, हमें पता है कि उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ है. एक बार हम चार्जशीट देख लें तब ही कोई फैसला लेंगे. लेकिन अभी कोई भी फैसला लेना जल्दबाजी होगी."

यह भी पढ़ें- हैट्रिक मैन लसिथ मलिंगा ने लगाई टी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग

वहीं, हसीन जहां का मानना है कि शमी का बचना नामुमकिन है. उन्होंने कहा,"अगर आसाराम बापू और राम रहीम कानून से नहीं बच सके तो शमी उनके सामने क्या है. मैं इसके लिए डेढ़ साल से लड़ रही हूं. मैं निराश हुई थी. मैं आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हूं और न ही मुझे कोई सहारा देता है. मैंने इसके लिए काफी भागम भाग की है. मुझे लगा था कि ये मामला दब जाएगा लेकिन अल्लाह की शुक्रगुजार हूं कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है."

Intro:Body:

वकील और बीसीसीआई के संपर्क में बने हुए हैं मोहम्मद शमी, 12 सितंबर को लौटेंगे देश



कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वेस्ट इंडीज दौरे के बाद यूएस चले गए थे. वहां ये वे लगातार अपने वकील और बीसीसीआई के संपर्क में बने हुए हैं. आपको बता दें कि उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था. वहीं, कोलकाता के अलीपोर कोर्ट ने शमी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जाकी किया था और 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने को कहा था.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि शमी 12 सितंबर को भारत लौटेंगे तब तक के अपने वकील सलीम रहमान के संपर्क में हैं.

उन्होंने कहा,"वेस्ट इंडीज दौरे के बाद वो यूएस गए हैं, वे 12 सितंबर को भारत लौटेंगे. अदालत के मामले के कारण वे लगातार अपने वकील के संपर्क में हैं साथ ही उन्होंने बोर्ड के भी कई लोगों से बात की है." आपको बता दें कि दो सितंबर को बीसीसीआई ने साफ किया था कि जब तक वे चार्जशीट नहीं देख लेते तब तक शमी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे.

बीसीसीआई के पदाधिकारी ने कहा,"हां, हमें पता है कि उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ है. एक बार हम चार्जशीट देख लें तब ही कोई फैसला लेंगे. लेकिन अभी कोई भी फैसला लेना जल्दबाजी होगी."

वहीं, हसीन जहां का मानना है कि शमी का बचना नामुमकिन है. उन्होंने कहा,"अगर आसाराम बापू और राम रहीम कानून से नहीं बच सके तो शमी उनके सामने क्या है. मैं इसके लिए डेढ़ साल से लड़ रही हूं. मैं निराश हुई थी. मैं आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हूं और न ही मुझे कोई सहारा देता है. मैंने इसके लिए काफी भागम भाग की है. मुझे लगा था कि ये मामला दब जाएगा लेकिन अल्लाह की शुक्रगुजार हूं कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है."


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.