ETV Bharat / sports

पाकिस्तान का ये क्रिकेटर T-20 World Cup के बाद लेगा संन्यास

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 9:32 PM IST

मोहम्मद हफीज ने इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है.

मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज

कराची : पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से पहले इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते है. हफीज ने मीडिया से कहा कि वह टी20 विश्व कप में अपने देश के लिए खेलना और इसमें टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करना चाहते है.

उन्होंने कहा,”मैंने तय किया है कि टी20 विश्व कप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लूंगा. इसके बाद मै सिर्फ टी20 लीग में खेलने पर ध्यान केंद्रित करूंगा.” हफीज पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह सिर्फ सफेद गेंद प्रारूप में खेलते हैं.

मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 91 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 39 साल के हफीज ने कहा कि उन्होंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह संन्यास लेने के बाद क्या करेंगे. टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम की कमान संभाल चुके हफीज ने कहा,”यह कोचिंग हो सकता है. मुझे अभी कुछ नहीं पता, समय आने पर मैं अपना मन बना लूंगा.“

पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये विश्वकप के लिए नजरअंदाज किये जाने के बाद हफीज ने फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम में वापसी की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दागी शरजील खान की वापसी पर सवाल उठाने के लिए हाल ही में मोहम्मद हफीज को फटकार लगाई थी.

यह भी पढ़ें- कोरोना के कहर के बावजूद भी खेली जा रही है बेलारूस प्रीमियर लीग

हफीज ने कहा,"मुझे लगता है कि इन दोनों की तुलना करना सही नहीं है. कोहली एक शानदार क्रिकेटर हैं और उन्होंने पूरे विश्व में प्रदर्शन किया है लेकिन बाबर भी असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों के दो अलग-अलग पक्ष हैं और उनके बीच कोई तुलना नहीं है. मैं इस साल के अंत में टी20 विश्व कप खेलने के बाद सम्मानपूर्वक रिटायर होने की योजना बना रहा हूं. मैं दुनिया भर में तब तक टी 20 लीग खेलता रहूंगा जब तक मैं फिट और बल्ले के साथ प्रदर्शन करूंगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.