ETV Bharat / sports

तेज गेंदबाज नटराजन फिटनेस परीक्षण पास करने के बाद टीम से जुड़े

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:10 PM IST

Thangarasu Natarajan
Thangarasu Natarajan

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन फिटनेस परीक्षण में सफल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान गुरुवार को टीम से जुड़ गए.

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया में तीनों प्रारूपों में पदार्पण करने वाले 29 वर्षीय नटराजन कंधे और घुटने की चोट से परेशान थे जिसके कारण वो वर्तमान सीरीज के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''नटराजन ने यो यो टेस्ट और दो किमी दौड़ सहित सभी अनिवार्य परीक्षण पास कर लिए थे. वो कुछ दिन पहले अहमदाबाद पहुंच गया था लेकिन बायो-बबल वातावरण का हिस्सा नहीं होने के कारण उसे कुछ दिन तक क्वारंटीन पर रहना पड़ा था.''

Thangarasu Natarajan
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन

सूर्यकुमार यादव (57) के अर्धशतक और श्रेयस अय्यर (37) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टी20 मुकाबले में आठ विकेट पर 185 रन का स्कोर बना लिया.

ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

ईशान किशन के चोटिल होने से टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार ने विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने से पहले 31 गेंदों पर 57 रन बनाये जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं. उनके अलावा श्रेयस अय्यर (18 गेंदों पर 37 रन, पांच चौके, एक छक्का) और ऋषभ पंत (23 गेंदों पर 30 रन, चार चौके) ने उपयोगी योगदान दिया.

इंग्लैंड की तरफ से आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 33 रन देकर चार विकेट लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.